Arvind Kejriwal Meet Sunita Kejriwal: तिहाड़ जेल प्रशासन ने रविवार को सुनीता केजरीवाल को पति अरविंद केजरीवाल से मिलने नहीं दिया। इस बीच आज आतिशी मार्लेना केजरीवाल से मुलाकात करने 12ः30 बजे तिहाड़ जेल आएगी। यह मुलाकात आज से ठीक एक सप्ताह पहले तय की गई थी। अगले दिन पंजाब के सीएम भगवंत मान भी केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल आएंगे।
तिहाड़ प्रशासन ने बताया कि पहले से तय मीटिंग हो जाने के बाद सुनीता पति केजरीवाल से मिल पाएगी। यानी वह मंगलवार के बाद उनसे मिल सकेंगी। जेल नियमों के अनुसार एक सप्ताह में कोई भी 2 व्यक्ति जेल में बंद कैदी से मिल सकते हैं। तिहाड़ प्रशासन के अनुसार केजरीवाल की पत्नी सुनीता अब तक तिहाड़ में उनसे 4-5 मिल चुकी हैं। जेल मैनुअल सबके लिए लागू है, चाहे वह कोई भी हो।
आतिशी को केजरीवाल से मिलने की इजाजत
आम आदमी पार्टी ने बताया कि आतिशी को केजरीवाल से मिलने की इजाजत है। नियमों के अनुसार सप्ताह में दो मुलाकात हो सकती है। हमने आतिशी के साथ सुनीता का नाम भी मेल के जरिए तिहाड़ प्रशासन को भेजा था, लेकिन जेल प्रशासन ने सुनीता की मुलाकात रोक दी।