TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

व्हाट्सऐप चैट देख कोर्ट ने रेप के आरोपी को जमानत दी, साली ने जीजा पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप

Delhi Latest News: दिल्ली की एक कोर्ट ने साली से रेप के आरोपी जीजा को जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि दोनों के बीच हुई बातचीत के आधार पर कहा जा सकता है कि दोनों के बीच अच्छे संबंध थे।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Sep 30, 2024 14:08
Share :
Delhi Crime News

Delhi Crime News: दिल्ली की कोर्ट ने साली से रेप के आरोपी जीजा को जमानत दे दी। जब अदालत में इस मामले की सुनवाई तो वहां मौजूद लोगों में से हर कोई हैरान रह गया। साली ने जीजा पर रेप का आरोप लगाया था। हालांकि दोनों के बीच व्हाट्सऐप पर हुई बातचीत से कुछ और ही सामने आया। व्हाट्सऐप चैट से पता चला कि उनके बीच अच्छे संबंध थे।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार मीणा की कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। मामले में आरोपी ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी। आरोपी जीजा के खिलाफ विकासपुरी थाने में बलात्कार, अप्राकृतिक यौन संबंध, विवाहिता महिला पर अत्याचार जैसी धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था।

कोर्ट ने जताई हैरानी

कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद कहा कि आरोप गंभीर हैं। लेकिन व्हाट्सऐप चैट से पता चलता है कि आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच अच्छे संबंध थे। हालांकि शिकायतकर्ता ने सितंबर और नवंबर 2022 में छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे, लेकिन उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई।

ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने हुड्डा और शैलजा का हाथ मिलवाया, हरियाणा की रैली में दिखा गजब अंदाज

कोर्ट ने आरोपी को इन शर्तों पर दी जमानत

कोर्ट ने कहा कि घटना के संबंध में पीड़िता परिवार के किसी भी सदस्य को मेल या मैसेज नहीं भेजा गया है। शिकायकर्ता और आरोपी के भाई के बीच विवाद चल रहा है। कोर्ट ने आरोपी को इस शर्त पर जमानत दी कि शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों को धमकी नहीं देगा। जब भी जरूरत होगी जांच में सहयोग करेगा। इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि जब भी आरोपी को अरेस्ट किया जाएगा 25000 रुपये के मुचलके पर बरी किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः इजरायल का एक और दुश्‍मन खल्‍लास! हमास के बॉस को पत्‍नी-बच्‍चों संग एयर स्‍ट्राइक में मार ग‍िराया

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Sep 30, 2024 02:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version