TrendingSanchar Saathiparliament winter sessionBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Penalty On Air Asia: DGCA ने एयर एशिया पर ठोंका 20 लाख का जुर्माना, ट्रेनिंग हेड भी नपे, जानें वजह

Penalty On Air Asia: विमानन नियामक नागरिक महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation यानी DGCA) ने एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। DGCA ने कहा, ‘एयर एशिया ने पायलटों की ट्रेनिंग में भारी चूक की है। ट्रेनिंग में पायलट प्रोफिशिएंसी टेस्ट के दौरान सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट नियमों की जानकारी ही नहीं […]

Penalty On Air Asia: विमानन नियामक नागरिक महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation यानी DGCA) ने एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। DGCA ने कहा, 'एयर एशिया ने पायलटों की ट्रेनिंग में भारी चूक की है। ट्रेनिंग में पायलट प्रोफिशिएंसी टेस्ट के दौरान सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट नियमों की जानकारी ही नहीं दी गई।' और पढ़िए –Rajasthan Hindi News: जोधपुर पहुंचे बेनीवाल, बोले- राज्य का बजट अच्छा, योजनाओं के क्रियान्वयन पर जताया संदेह

8 जांचकर्ताओं पर तीन-तीन लाख का जुर्माना

DGCA ने एयर एशिया के 8 जांचकर्ताओं पर भी तीन-तीन लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसके बाद ट्रेनिंग हेड को तीन महीने के लिए उनके पद से हटा दिया है। वहीं, एयर एशिया के मैनेजर, ट्रेनिंग हेड और सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पूछा गया है कि क्यों न नियमों के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ एक्शन न लिया जाए? इसका लिखित जवाब मांगा गया है। और पढ़िए –Uttrakhand News: प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी, उम्रकैद की सजा समेत किए गए हैं ये प्रावधान बता दें कि DGCA ने 23-25 नवंबर, 2022 के दौरान एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड का परीक्षण किया था। एयर एशिया टाटा ग्रुप के मालिकाना हक की एयरलाइन है। यह भी पढ़ें: UP GIS 2023: इन्वेस्टर्स समिट में PM मोदी बोले- यूपी देश का इकलौता राज्य होगा, जहां 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट होंगे


Topics:

---विज्ञापन---