TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Parliament Security Breach के मास्टरमाइंड की पोस्ट खोलेगी राज, पुलिस बोली- ललित झा कर रहा गुमराह

Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संसद सुरक्षा उल्लंघन के मास्टरमाइंड ललित झा के एक पोस्ट की जांच कर रही है, जिसमें उसने कहा है कि 'भारत को बम की जरूरत है'।

Parliament Security Breach: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल संसद सुरक्षा उल्लंघन के मास्टरमाइंड ललित झा के सोशल मीडिया पोस्ट पर कड़ी नजर रख रही है। दरअसल, ललित झा का सोशल मीडिया भड़काऊ पोस्ट से भरा पड़ा है। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ललित के एक पोस्ट के बारे में जांच कर रही है, जिसमें उसने कहा है कि 'भारत को बम की जरूरत है'। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ललित ने 13 दिसंबर, बुधवार को संसद सुरक्षा उल्लंघन से कुछ हफ्ते पहले 26 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भड़काऊ पोस्ट डाला था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ललित ने अपने सोशल मीडिया पर बंगाली में पोस्ट किया कि भारत को आज जिस चीज की जरूरत है वह एक बम है। इसे अत्याचार, अन्याय और अराजकता के खिलाफ एक मजबूत आवाज की जरूरत है।' वहीं, 5 नवंबर को एक अन्य पोस्ट में ललित ने लिखा कि जो कोई भी आजीविका और अधिकारों के बारे में बात करता है, चाहे वह कोई भी हो, उसे 'कम्युनिस्ट' करार दिया जाता है।

सोशल मीडिया पर कई भड़काऊ पोस्ट

आरोपी ललित झा का सोशल मीडिया इसी तरह के कई भड़काऊ पोस्ट से भरा पड़ा है और इसी वजह से स्पेशल सेल ललित के सोशल मीडिया लिंक की जांच कर रही है। वहीं, स्पेशल सेल ने कहा कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि ललित सोशल मीडिया पर किसके संपर्क में था, साथ ही यह भी जांच कर रही है कि क्या वह सोशल मीडिया पर दूसरों से बात कर रहा था और यदि हां, तो क्या कहा गया था। यह भी पढ़ें- Parliament Security Breach: राजस्थान में महेश ने दी थी पनाह, आरोपी ललित झा ने पुलिस पूछताछ में उगला राज

जांचकर्ताओं को कर रहा गुमराह

स्पेशल सेल ने आगे कहा कि उसके पास यह मानने के कई कारण हैं कि ललित सोशल मीडिया की मदद से लोगों को गुमराह कर रहा है। इसके अलावा, दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, ललित गिरफ्तारी के बाद से ही जांचकर्ताओं को गुमराह कर रहा है। वहीं, स्पेशल सेल ने दूरसंचार कंपनी से ललित और अन्य चार आरोपी व्यक्तियों के बारे में जानकारी मांगी है।

मोबाइल जलाने का आरोप

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम ललित से मिले सुरागों का जमीनी सत्यापन कर रही है। इससे पहले, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने खुलासा किया था कि ललित ने दिल्ली आने से पहले पांच मोबाइल फोन नष्ट कर दिए थे, साथ ही यह भी कहा था कि वह जांच टीम को गुमराह कर रहा था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ललित ने राजस्थान के कुचामन में भागने के बाद चार नहीं बल्कि पांच मोबाइल नष्ट किए। सूत्रों ने बताया कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में पांचवें आरोपी और मास्टरमाइंड ललित पर कुचामन भागने के बाद अपने दोस्त महेश के साथ मिलकर अपने सहयोगियों के मोबाइल फोन जलाने का आरोप है। सूत्रों ने यह भी बताया कि घटना से पहले, सभी चार आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन ललित को सौंप दिए थे ताकि, यह सुनिश्चित किया जा सके कि मामले में महत्वपूर्ण सुराग जांचकर्ताओं के हाथ न लगें। वहीं, इस मामले में आरोपी अपनी गिरफ्तारी की उम्मीद कर रहे थे।  


Topics:

---विज्ञापन---