---विज्ञापन---

लोग कैसे ले सकेंगे 25 रुपये की प्याज और 60 रुपये में दाल, समझिये मोदी सरकार का पूरा प्लान

Central government sell onion and pulses at lower prices: केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने की कवायद में जुटी हुई है। इसके तहत गैस सिलेंडर के दामों में कमी समेत कई अन्य उपाय किए गए हैं। वहीं, बढ़ती महंगाई के बीच दिल्ली-एनसीआर के चार करोड़ से अधिक लोगों के लिए राहत […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Sep 7, 2023 10:53
Share :
onion pulses lower prices
onion pulses lower prices

Central government sell onion and pulses at lower prices: केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने की कवायद में जुटी हुई है। इसके तहत गैस सिलेंडर के दामों में कमी समेत कई अन्य उपाय किए गए हैं। वहीं, बढ़ती महंगाई के बीच दिल्ली-एनसीआर के चार करोड़ से अधिक लोगों के लिए राहत भरी खबर आ रही है।

मोबाइल वैन के जरिये खरीद पाएंगे सामान

दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय 75 मोबाइल वैन के जरिये लोग 25 रुपये प्रति किलोग्राम में प्याज खरीद पाएंगे, जबकि एक किलोग्राम दाल के लिए 60 रुपये चुकाना होगा। इसकी शुरुआत बुधवार से ही हो गई है। यह ऐलान केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने किया है। आने वाले समय में अन्य सामान भी मोबाइल वैन के जरिये बेचा जा सकेगा।

---विज्ञापन---

एनसीआर के शहरों में भी मौजूद रहेंगी वैन

प्लान के मुताबिक, ये 75 मोबाइल वैन दिल्ली के साथ नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई शहरों में मौजूद रहेंगी। यहां पर लोग सिर्फ 25 रुपये देकर प्याज हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही एक किलोग्राम दाल खरीदने के लिए लोगों को सिर्फ 60 रुपये चुकाने होंगे।

एनसीसीएफ कर रहा इंतजाम

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बुधवार को नेशनल कॉओपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के हौज खास स्थित ऑफिस से इन 75 वैन को रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इन 75 मोबाइल वैन के जरिये लोग आसानी से और बिना किसी परेशानी के प्याज और दाल खरीद पाएंगे।

---विज्ञापन---

बताया जा रहा है कि प्याज और दाल बेचने के लिए अब केंद्रीय मंत्रालय मोबाइल वैन का सहारा ले रहा है, क्योंकि टमाटर को भी इसी तरह दिल्ली-एनसीआर में बेचा गया था। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि भविष्य में लोगों को और राहत देने के लिए एनसीसीएफ और नेफेड 500-500 वैन चलाएंगे। इन वैन में कई तरह के खाद्य पदार्थ शामिल किए जाएंगे, जिनमें मिले्टस भी शामिल होगा।

90 साल में इन 15 से अधिक देशों ने बदले नाम, इनमें 3 हैं भारत के पड़ोसी

यहां पर बता दें कि टमाटर के दामों में भारी इजाफा होने के बाद एनसीसीएफ ने दिल्ली-एनसीआर में मोबाइन वैन के जरिये टमाटर की बिक्र की थी। इसके तहत शुरू में 90 रुपये किलो और बाद में कीमत और कम हो गई थी।

 

HISTORY

Edited By

jp Yadav

First published on: Sep 07, 2023 10:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें