TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस का बड़ा फरमान, इन नियमों को तोड़ा तो नपेंगे चालक

Delhi Police issues major order: नववर्ष की पूर्व संध्या से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सख्त फरमान जारी किए हैं. नववर्ष की पूर्व संध्या पर बढ़ने वाले ट्रैफिक दबाव और सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूरी दिल्ली में जांच अभियान तेज कर दिया है.

Delhi Police issues major order: न्यू ईयर ईव को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नशे में वाहन चलाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ा फरमान जारी किया है. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ट्रैफिक का दबाव और रात के समय आवाजाही सामान्य से कहीं अधिक हो जाती है. वरिष्ठ अधिकारी स्वयं फील्ड में रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे. पार्टी हॉटस्पॉट, प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों और मुख्य सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दोहराया कि वह त्योहारों के दौरान सुरक्षित, सुचारु और दुर्घटना-मुक्त यातायात सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से की अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न जिम्मेदारी के साथ मनाएं, नशे में वाहन चलाने से पूरी तरह बचें और ट्रैफिक नियमों का पालन करें. नशे में ड्राइविंग न केवल कड़ी कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करती है, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती है. लोगों से आग्रह किया गया है कि वे सार्वजनिक परिवहन, टैक्सी या नामित ड्राइवर का उपयोग करें.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: न्यू ईयर से पहले दिल्ली में रातभर ताबड़तोड़ एक्शन, ऑपरेशन ‘आघात’ में 285 गिरफ्तार, इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश

---विज्ञापन---

विशेष इंटीग्रेटेड चेकिंग ड्राइव चलाए

नशे में वाहन चलाने जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बीते दिन दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में विशेष इंटीग्रेटेड चेकिंग ड्राइव चलाए गए. तैयारियों के तहत प्रमुख कदमों में शहरभर में अतिरिक्त ट्रैफिक स्टाफ की तैनाती, रणनीतिक स्थानों पर इंटीग्रेटेड चेकपॉइंट्स की स्थापना, ब्रेथ एनालाइज़र और आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल, जिला पुलिस व पीसीआर यूनिट्स के साथ समन्वय तथा पूरी रात पेट्रोलिंग और कंट्रोल रूम से निगरानी शामिल है.

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई

इन विशेष जांच अभियानों के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई. खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 86 चालान, बिना हेलमेट के 2194 चालान, ट्रिपल राइडिंग पर 266 चालान, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1941 चालान और काली फिल्म लगे वाहनों पर 45 चालान किए गए. इसके अलावा, नशे की हालत में वाहन चलाने वाले 226 चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ओवर स्पीड डिटेक्शन डिवाइस (OSVD) और रेड लाइट वॉयलेशन डिटेक्शन (RLVD) कैमरों की मदद से 13,833 ई-चालान ओवरस्पीडिंग के और 5,394 ई-चालान रेड लाइट जंप करने के मामलों में जारी किए गए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की जहरीली हवा में सुरक्षित रहने का तरीका, अमेरिकी महिला का वायरल हुआ वीडियो


Topics:

---विज्ञापन---