TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे बने भगदड़ के हालात? जिन्हें भारतीय रेलवे ने नकारा

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर भगदड़ मचने से जैसे हालात देखने को मिले। बीती रात 2 प्लेटफॉर्म पर इतनी भीड़ देखने को मिली कि देखकर ही दम घुट जाए। दिल्ली पुलिस ने इस भीड़ का कारण बताया, लेकिन रेलवे ने उस कारण को नकार दिया। आइए जानते हैं कि कैसे और क्यों इतनी भीड़ जुटी थी?

New Delhi Railway Station
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक बार फिर भगदड़ मचने जैसे हालात बने। रेलवे स्टेशन पर इतनी भीड़ नजर आई कि महाकुंभ के दिनों में मची भगदड़ का मंजर आंखों के सामने घूम गया, लेकिन दोबारा भगदड़ जैसे हालात क्यों और कैसे बने? इसकी जांच करने पर दिल्ली पुलिस से पता चला कि 5 ट्रेनें शिव गंगा एक्सप्रेस, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी एक्सप्रेस, लखनऊ मेल और मगध एक्सप्रेस निर्धारित समय से लेट चल रही थीं। इस वजह से प्लेटफॉर्म नंबर 12 और 13 पर असंख्य लोग जमा हो गए। ओवरक्राउडिंग हो गई थी, जिस वजह से भगदड़ जैसा माहौल बन गया, लेकिन भारतीय रेलवे ने इस वजह को नकार दिया और कहा कि ट्रेनें प्लेटफॉर्म पर आ चुकी थीं और उनमें चढ़ने के लिए लोग जुटे थे। अपने पैसेंजर्स को लेकर ट्रेनें रवाना हो गई हैं और भीड़ कंट्रोल में है। किसी तरह की भगदड़ नहीं मची है और न ही ऐसे हालात बने थे। पिछले हादसे से सबक लेकर व्यवस्थाएं की गई हैं। यह भी पढ़ें:मुंबई की ‘मुस्कान’, 3 बच्चों की मां…जिसने ‘शाहरुख’ के प्यार में खुद ही उजाड़ दिया अपना सुहाग

यह भी पांचों ट्रेनों की टाइमिंग

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, शिव गंगा एक्सप्रेस ट्रेन का रवाना होने का समय रात के 8 बजकर 5 मिनट था, लेकिन ट्रेन 9 बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन को 9 बजकर 15 मिनट पर रवाना होना था और यह पहले से ही प्लेटफॉर्म पर थी। जम्मू राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को 9 बजकर 25 मिनट पर रवाना होना था, लेकिन यह ट्रेन लेट थी। लखनऊ मेल एक्सप्रेस ट्रेन को 10 बजे रवाना होना था, लेकिन यह ट्रेन लेट थी। मगध एक्सप्रेस ट्रेन को 9 बजकर 5 मिनट पर रवाना होना था, लेकिन यह ट्रेन इस समय तक किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं लगी थी। यह भी पढ़ें:क्यों टूटी थीं सौरभ की सांसें? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 7 चौंकाने वाले खुलासे

पिछले हादसे के बाद किए गए नए इंतजाम

रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी कोई स्थिति नहीं थी। 15 फरवरी 2025 को महाकुंभ जाने वालों की भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जुटी थी, लेकिन भगदड़ मच गई थी, जिससे 18 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे से सबक लेकर रेलवे ने स्टेशन पर कई नए इंतजाम किए और व्यवस्थाएं बदलीं। रेलवे स्टेशन पर भीड़ कंट्रोल करने के लिए अजमेरी गेट की तरफ अस्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया है। रिजर्व कोच और जनरल कोच के यात्रियों की एंट्री के लिए अलग-अलग एंट्री गेट बनाए गए हैं। प्लेटफार्म पर RPF और रेलवे कर्मचारियों की तैनाती और संख्या बढ़ाई गई है। यह भी पढ़ें:मुस्कान ने की एक और डिमांड; बॉयफ्रेंड साहिल की हालत कैसी? जेल से 4 दिन की रिपोर्ट आई सामने


Topics:

---विज्ञापन---