---विज्ञापन---

दिल्ली में चलती बस में मर्डर…मामूली बात पर झगड़ा और हेल्पर को मार दी गोली, ड्राइवर-कंडक्टर गिरफ्तार

Murder Inside Running Bus: मामूली बात पर झगड़ा हुआ और इतना गुस्सा आया कि साथी कर्मचारी को गोली मार दी, फिर जुर्म छिपाने को पुलिस को झूठी कहानी सुनाई, लेकिन राज खुल गया।

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Oct 20, 2023 14:08
Share :
Bus Helper Shot Dead
Bus Helper Shot Dead

Helper Shot Inside Running Bus In Delhi: सड़क पर दौड़ती बस में युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। वारदात दिल्ली में सराय काले खां बस टर्मिनल के पास अंजाम दी गई। पुलिस ने एक्शन लेते हुए ड्राइवर आजाद खान कऔर कंडक्टर अमित पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया है। मर्डर बस के हेल्पर रूप सिंह यादव (45) का हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: मुझे खेद है, आपको असुविधा हुई…महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने दिव्यांग दुल्हन से माफी क्यों मांगी?

---विज्ञापन---

पुलिस को बाहर से गोली चलने की कहानी सुनाई

DCP (साउथ ईस्ट) राजेश देव ने बताया कि आरोपियों ने वारदात मामूली विवाद में अंजाम दी। वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल यमुना खादर में छिपाई थी, जिसे बरामद कर लिया गया है। वहीं प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने अनोखी कहानी भी रची। उन्होंने बताया कि बाहर से किसी ने गोली चलाई। उन्होंने तो गोली चलने की आवाज सुनी और उसके बाद रूप सिंह को खून से लथपथ हालत में पाया। इससे पहले कि वे उसे संभाल पाते, रूप सिंह ने दम तोड़ दिया, लेकिन वे घबरा गए थे। उन्हें कुछ समझ नहीं आया।

गोली छाती से घुसकर बांह के नीचे से निकल गई

DCP राजेश देव के अनुसार, उसकी यह कहानी पुलिस को हजम नहीं हुई। थोड़ी सख्ती बरती तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। इसके बाद पूछताछ में पता चला कि गुरुवार सुबह बस चालक, कंडक्टर और हेल्पर बैठे बातचीत कर रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर कंडक्टर का रूप सिंह से झगड़ा हो गया। ताव में आकर वह बस के केबिन से पिस्तौल निकालकर लाया और उसे गोली मार दी। गोली उसकी छाती से घुसी और बांह के नीचे से निकल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rajasthan Election में सौदेबाजी, कांग्रेस नेत्री का वीडियो वायरल, बोलीं- मुझे 4 खोके ऑफर हुए

2 फुटेज देख आरोपियों की कहानी पर शक हुआ

DCP बोले कि रूप सिंह की मौत होने से अमित और आजाद घबरा गए। इसलिए उन्होंने कहानी बनाई। शव के साथ बस को यमुना खादर ले गए और झाड़ियों में पिस्टल छिपा दी। इसके बाद दोनों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके बस पर फायरिंग की कहानी सुनाई। दोनों पूछताछ के दौरान अपने बयान बदल रहे थे तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली तो पता चला कि बस सराय काले खां से निकली और वापस आई। 2 CCTV कैमरों में कुछ और नजर आया।

सबूत दिखाने दोनों ने गुनाह कबूल कर लिया

फुटेज में दिखा कि बस ने एक जगह 2 मिनट का सफर 10 मिनट में पूरा किया। इससे पुलिस को शक हुआ कि बस कहीं बीच में रुकी थी। सबूत दिखाकर पूछताछ की तो दोनों ने गुनाह कबूल लिया। उन्होंने बताया कि वे मध्य प्रदेस के छतरपुर से निकले थे। गुरुवार सुबह उन्होंने सराय काले खां में सुबह 7 बजे सवारियों को उतार दिया। बस कश्मीरी गेट के लिए चली कि फ्लाई ओवर के पास झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर उसने पिस्तौल निकाली और रूप सिंह को गोली मार दी। केस में आगे की जांच जारी है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Oct 20, 2023 01:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें