---विज्ञापन---

Onion Price: दिल्ली NCR में महंगी प्याज की टेंशन होगी दूर, बेहद कम दाम पर मिलेगा

Mother Dairy Safal outlet sell buffer onion at 25 kg in Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में प्याज के दाम आजकल आसमान छू रहे हैं, ऐसे में मदर डेयरी के सफल आउटलेट वीकेंड से बेहद कम दाम 25 रुपये प्रति किलो पर प्याज बेचने जा रहे हैं।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 5, 2023 17:10
Share :

Mother Dairy Safal outlet sell buffer onion at 25 kg in Delhi-NCR : देशभर में प्याज की बढ़ती कीमतों से ग्राहकों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि मदर डेयरी के सफल आउटलेट दिल्ली-एनसीआर में वीकेंड से 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर बफर प्याज बेचेंगे। बता दें कि हैदराबाद कृषि सहकारी संघ भी ग्राहकों को राहत देने के लिए ऐसा कर रहा है। इसके अलावा तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में भी ऐसा ही हो रहा है।

यह भी पढ़ें- ‘दिल्ली को गैस चेंबर में बदल दिया केजरीवाल ने’, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल

---विज्ञापन---

बेहद काम दामों पर मिलेगी प्याज

पहले से ही, सहकारी निकाय(NCCF) और नेफेड केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर बफर प्याज की खुदरा बिक्री कर रहे हैं। नेफेड ने अब तक 21 राज्यों के 55 शहरों में मोबाइल वैन और स्टेशन आउटलेट सहित 329 रिटेल पॉइंट स्थापित किए हैं, जबकि एनसीसीएफ ने 20 राज्यों के 54 शहरों में 457 रिटेल पॉइंट स्थापित किए हैं।

---विज्ञापन---

इस वीकेंड से होगी शुरुआत

केंद्रीय भंडार ने भी 3 नवंबर से दिल्ली-एनसीआर में अपने आउटलेट के माध्यम से प्याज की खुदरा आपूर्ति शुरू कर दी है, सफल मदर डेयरी भी इस वीकेंड से बेहद काम रेट पर बफर प्याज बेचने जा रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा, तेलंगाना और अन्य दक्षिणी राज्यों में उपभोक्ताओं को प्याज की खुदरा बिक्री हैदराबाद कृषि सहकारी संघ (एचएसीए) द्वारा की जा रही है। मंत्रालय ने खरीफ फसल की देरी के कारण प्याज की कीमतों में हालिया वृद्धि से उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए बफर से प्याज की आक्रामक खुदरा बिक्री शुरू की है। सरकार ने चालू वर्ष के लिए 5 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाए रखा है और अतिरिक्त 2 लाख टन का बफर बनाने की योजना है।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 05, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें