Delhi Man Stabs Colleague: युवती दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक यूनिसेक्स सैलून में काम करती है। उसके साथ अभिषेक नाम का युवक काम करता है। दोनों के बीच काम के दौरान दोस्ती हो जाती है। कुछ माह साथ समय बीताने के बाद युवती अभिषेक से दूरी बनाना शुरू कर देती है। इस बात से नाराज अभिषेक रात में युवती के घर पहुंचा और उस पर चाकुओं से हमला बोल दिया। जब युवती के माता-पिता ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया तो उन दोनों को भी चाकू से मारकर घायल कर दिया।
तीनों घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार तीनों का इलाज करवाया जा रहा है। उनके गंभीर चोटे आईं हैं, उनके बयान के बाद रविवार को अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवती से नाराज था और उसने गुस्से में ये कदम उठाया है।