Aam Aadmi Party Offers Congress 1 Lok Sabha Seat in Delhi : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को जोड़ने की कांग्रेस की कोशिश अभी तक कुछ खास असर डालती नजर नहीं आई है। इसके लिए बने इंडिया गठबंधन में भी एकजुटता नहीं दिखी है। आम आदमी पार्टी (आप) इस गठबंधन का हिस्सा है लेकिन पंजाब में उसने अकेले ही चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इसके बाद नजरें दिल्ली पर टिकी थीं कि यहां क्या स्थिति रहेगी। अब यह तस्वीर भी साफ हो रही है। दरअसल, आप ने दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से कांग्रेस के सामने एक सीट की पेशकश की है। इससे सीट बंटवारे को लेकर तनाव और बढ़ गया है।
'नहीं मिलनी चाहिए कांग्रेस को एक भी सीट'
इसे लेकर आप सासंद संदीप पाठक ने कहा कि मेरिट के आधार पर तो कांग्रेस को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए। लेकिन, गठबंधन के धर्म को ध्यान में रखते हुए हम कांग्रेस को दिल्ली में एक सीट की पेशकश कर रहे हैं। हमने कांग्रेस के सामने प्रस्ताव रखा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह 1 और आम आदमी पार्टी 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। बता दें कि विधानसभा चुनाव में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आप ने सीट बंटवारे की बातचीत में अपना पक्ष मजबूती से रखा है।
सीट बंटवारे पर नहीं बन पाई कोई सहमति
संदीप पाठक ने आगे कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव दोनों में ही एक भी सीट नहीं है। एमसीडी चुनाव में भी उसे 250 में से केवल 9 सीटों पर जीत मिली थी। बता दें कि दिल्ली में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक यह चर्चा चल रही थी कि दिल्ली में कांग्रेस 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। लेकिन आज जो जानकारी सामने आई है उससे संकेत मिला है कि सीट बंटवारे को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन पाई है।