---विज्ञापन---

अरविंद केजरीवाल का दिल्ली वालों से एक और बड़ा वादा, सत्ता में आते ही बदलेंगे सीवर लाइन

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों से सीवर को लेकर एक और बड़ा वादा किया है।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 25, 2025 13:09
Share :

Delhi Assembly Election 2025 :  दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि चुनाव जीतने के बाद दिल्ली में सीवर की समस्या को दूर करेंगे। पूर्व सीएम का कहना है कि पहली बार जब हमारी सरकार बनी तो हमने कई समस्याओं पर काम करना शुरू किया। इसमें से एक सीवर की समस्या भी थी। दिल्ली में 1792 कच्ची कॉलोनियां हैं। हमारी सरकार बनने से पहले इसमें किसी तरह का विकास की आज्ञा नहीं थी।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश थे, सेंट्रल गवर्नमेंट के आदेश थे। सभी अड़चनों को पार करके हमने सारी कच्ची कॉलोनियों के अंदर काम करना चालू किया। इन कच्ची कॉलोनियों में सीवर की कोई पाइपलाइन नहीं थी तो जाहिर तौर पर यह सारा का सारा सीवर नालियों के अंदर बहता था, गलियों के अंदर बहता था। लोगों का जीवन नर्क था। पिछले 10 साल में लगभग सभी कॉलोनियों में हमने सीवर की पाइपलाइन डाली है। नई पाइपलाइन डाली है, कुछ जगहों पर काम बचा है।

---विज्ञापन---

पूर्व सीएम बोले – मिल रही हैं कई शिकायतें

पूर्व सीएम ने कहा कि पाइपलाइन डालने के बाद हर घर को सीवर से जोड़ जोड़ने का काम चल रहा है। दूसरी तरफ कई कॉलोनियों के अंदर जहां सीवर की पाइपलाइन थी, वह बहुत पुरानी हो गई है। कई जगह से मुझे शिकायत सुनने को मिलती है कि सीवर ओवरफ्लो या लीक कर रहा है। लोगों की शिकायतें यह भी है कि सीवर का पानी पीने के पानी से मिक्स हो रहा है।

यह भी पढ़ें : भारत में इस रेलवे स्टेशन पर लगता था वीजा-पासपोर्ट, पाकिस्तान से सीधा कनेक्शन

---विज्ञापन---

आप अध्यक्ष ने कहा कि मैंने यह तय किया है कि बहुत जल्दी युद्ध स्तर के सरकार बनने के बाद जहां-जहां पुरानी सीवर की लाइन खराब हुई है, उन्हें रिप्लेस किया जाएगा। अगर आपके भी इलाके में सीवर की समस्या है आप घबराना मत! सरकार बनने के बाद आपके क्षेत्र में भी हम बहुत जल्दी सीवर की पाइपलाइन रिप्लेस कर देंगे। सीवर की सफाई करवाएंगे ताकि आपको सीवर से सीवर की गंदगी से मुक्ति मिल सके।

देखें वीडियो 

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 25, 2025 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें