Trendingimran khanSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

एक रामलीला, जिसमें PM मोदी के मंत्री निभा रहे अहम किरदार, बॉलीवुड एक्टर्स भी रोल करते दिखे

Ramlila Manchan PM Modi Government Minister: देश में एक ऐसी रामलीला का मंचन हो रहा है, जिसमें मोदी सरकार के दिग्गज मंत्री अहम किरदार निभा रहे हैं, जानिए कहां हो रही यह रामलीला...

Minister Ashwini Kumar Choubey
Delhi Ramlila Minister Ashwini Kumar Choubey: दशहरे का त्योहार 24 अक्टूबर को है। इससे पहले रामलीला होती है। देशभर में जगह-जगह पर रामलीला का मंचन होता है, जिसे देखने के लिए लोगों को हुजूम लगता है। रामलीला मंचन की परंपरा काफी पुरानी है। देश की राजधानी दिल्ली में भी रामलीला होती है, लेकिन इस रामलीला की खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड और TV एक्टर्स से लेकर नेता, मंत्री, विधायक तक किरदार निभाते हैं। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक केंद्रीय मंत्री काफी अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं रावण का किरदार बॉलीवुड के मशहूर एक्टर निभाते दिखे। यह भी पढ़ें: ताजमहल के दीदार के लिए नई गाइडलाइन, VIP के टूर से पहले जिला प्रशासन को देनी होगी जानकारी

मंत्री चौबे निभा रहे 'कुलगुरु' कर किरदार

'लव कुश रामलीला कमेटी' के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में रामलीला का मंचन किया जा रहा है। इस रामलीला में जाने माने एक्टर गगन मालिक राम के रूप में नजर आए। कविता जोशी सीता के रूप में हैं। वहीं दिशांक अरोड़ा लक्ष्मण बने हैं। सबसे बड़ा चेहरा हैं, बॉलीवुड के विलन कहे जाने वाले मुकेश ऋषि रावण बने हैं। इससे भी ज्यादा दिलचस्प बात यह है कि लोकसभा सांसद और मोदी सरकार में उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं जनवितरण प्रणाली और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री मंत्री अश्विनी चौबे विश्वामित्र का रोल निभा रहे हैं। यह भी पढ़ें: Rapid Rail का किराया तय हुआ, बच्चों के सफर पर भी शर्त लगाई गई, देखें कितने पैसे देने होंगे?

मुकेश ऋषि निभा रहे रावण का किरदार

रामलीला में राम का किरदार निभा रहे प्रसिद्ध अभिनेता गगन मलिक ने धारावाहिक सिद्धार्थ गौतम में भगवान बुद्ध की भूमिका निभाई थी। इसके लिए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व बौद्ध फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया था। मलिक को टेलीविजन की रामायण में निभाए गए भगवान राम के किरदार के लिए भी जाना जाता है। रावण की भूमिका बॉलीवुड कलाकार मुकेश ऋषि निभाग रहे हैं। वे हिन्दी, मराठी, तेलुगू समेत विभिन्न भाषाओं की 100 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म अभिनेत्री कविता जोशी उर्फ स्वीटी माता सीता के रोल में हैं। लक्ष्मण के रोल में दिशांक अरोड़ा को लिया गया है। यह भी पढ़ें: Air India Sale: यात्रियों के लिए खुशखबरी, एयरलाइंस ने कई रूट पर स्पेशल सेल की घोषणा की, पहले आओ…पहले पाओ

रामलीला मंच की थीम काशी विश्वनाथ मंदिर

दिशांक अरोड़ा टेलीविजन एक्टर हैं। उन्हें जीजी मां, लव ने मिला दी जोड़ी, राजा बेटा आदि धारावाहिकों में लोग देख चुके हैं। वह बॉलीवुड मूवी मिसिंग ऑन ए वीकेंड में भी नजर आ चुके हैं। अभिनेता शरद गोरे सुग्रीव के किरदार में हैं और जस्सी सिंह मेघनाथ का रोल कर रहे हैं। TV सीरियल में शिव शंकर का रोल करने वाले मनीष चतुर्वेदी दिल्ली की इस रामलीला में भी भगवान शिव के रोल में हैं। लाल किला के ठीक सामने 1200 गज एरिया में 79 फीट ऊंचा सेट तैयार करके रामलीला मंच किया जा रहा है। रामलीला के मंच की थीम काशी विश्वनाथ मंदिर है, जिससे संदेश दिया गया कि काशी जैसे राम दिल्ली में भी देखें।


Topics:

---विज्ञापन---