---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस के सर्वे में खुलासा: राजधानी की इन सड़कों पर लगता है सबसे ज्यादा जाम

Traiffic jam in delhi:राष्ट्रीय राजधानी गत कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में यातायात जाम और प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। सड़कों पर लगने वाले जाम की सबसे बड़ी वजह वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के साथ ही कई अन्य कारण हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 7, 2023 22:15
Share :
दिल्ली की इन सड़कों पर लगता है सबसे ज्यादा जाम।

Traffic jam in Delhi : राष्ट्रीय राजधानी में हमें लंबे जाम से रोज दो-चार होना पड़ता है। राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात जाम और प्रदूषण की समस्या बनी रहती है। दिल्ली की सड़कों पर जाम की बड़ी वजह सड़कों पर वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि होना बताया जा रहा है। इसके अलावा भी जाम के कई कारण हैं। यातायात पुलिस ने जाम और प्रदूषण को लेकर एक सर्वे कराया है।

राष्ट्रीय राजधानी गत कई वर्षों से विभिन्न क्षेत्रों में यातायात जाम और प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। सड़कों पर लगने वाले जाम की सबसे बड़ी वजह वाहनों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने के साथ ही कई अन्य कारण हैं। दिल्ली की सड़कों पर जाम लगने के कारण समय खराब होने के साथ ही प्रदूषण को भी अधिक बढ़ावा मिलता है। दिल्ली यातायात पुलिस ने जाम और इससे होने वाले प्रदूषण को लेकर एक सर्वे कराया है। जिसमें अक्सर जाम लगने वाली कुल 117 सड़कें और 10 फ्लाईओवर की पहचान की गई। सर्वे में पचा चला है कि फर्राटा भरते वाहन सड़कों की क्षमता से कहीं अधिक हैं। सर्वें रिपोर्ट में पता चला है कि यातायात पुलिस ने जाम के कारणों में सबसे प्रमुख वाहनों का अत्याधिक दबाव, सड़क किनारे और सड़क पर निर्माण कार्य और सड़क पर अतिक्रमण बताया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने धरा आतंकी डल्ला का करीबी; NIA को भी थी बदमाश की तलाश

दिल्ली की इन सड़कों पर लगता है सबसे ज्यादा जाम

---विज्ञापन---

यातायात पुलिस के सर्वे में कुछ सड़कों के बारे में पता चला है, जहां सबसे अधिक जाम लगता है। इनमें निर्माण विहार-विकास मार्ग, आईएसबीटी आनंद विहार रोड नंबर 56, साईं चौक-नरवाना रोड, मौजपुर, सोनिया विहार पुस्ता रोड, रोहिणी-पश्चिम मेट्रो स्टेशन, साईं बाबा चौक,नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार, पहाड़गंज की ओर, रानी झांसी रोड, आनंद पर्वत, अवंतिका चौक, रिठाला मेट्रो स्टेशन, डीसी चौक, किरारी फाटक, घेवरा फाटक, संजय गांधी टीपीटी नगर से मेट्रो स्टेशन समयपुर बादली, लिबासपुर अंडरपास लोअर जीटीके रोड, दुर्गा पुरी चौक, जीटीबी क्रॉसिंग, ताहिर पुर, किंग्सवे कैंप, हकीकत नगर, रोड नंबर 42 (मधुबन से एमजीएम रिंग रोड), एच प्वाइंट आजादपुर से राणा प्रताप बाग, मधुबन चौक से पावर हाउस, गुज्जर चौक भलस्वा डेयरी, नेताजी सुभाष मार्ग (दिल्ली गेट से नुक्कड़ फैज बाजार), नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अजमेरी गेट चौक,महादेव चौक से शाहबाद डेयरी बवाना रोड, स्वामी स्वरूपानंद मार्ग रामदेव चौक से वाई-प्वाइंट नरेला तक, बवाना चौक से कंझावला मोड़, बाहरी रिंग रोड, मजनू का टीला, बुलेवार्ड रोड, तीस हजारी कोर्ट के सामने, यूसुफ सराय मार्केट, अंधरिया मोड़ (एमजी रोड), सीडीआर चौक (एमजी रोड), वाई प्वाइंट (एसएसएन मार्ग), जे.बी. टीटो मार्ग-एलबीएस मार्ग पर चिराग दिल्ली आदि रोड़ हैं जहां सबसे अधिक जाम लगता है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान : सीएम गहलोत की बेरोजगारों को बड़ी सौगात, 2500 पदों पर भर्ती का किया ऐलान

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 07, 2023 10:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें