TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से हड़कंप, उल्टियां-दस्त लगने से बीमार पड़े 200 लोग पहुंचे अस्पताल

Delhi Kuttu Atta News: दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने से लोग बीमार पड़ गए हैं. उल्टियां और दस्त लगने से करीब 200 लोग बीमार पड़ गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिलाया गया. खाद्य विभाग को मामले की जानकारी दी गई है, जिन्होंने जांच भी शुरू कर दी है.

अस्पताल की ओर से मरीजों की हालत का अपडेट दिया गया है.

Kuttu Atta News: दिल्ली में कुट्टू का आटा खाने के बाद हड़कंप मच गया है. जहांगीरपुरी, महेन्द्रा पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर इलाके में 150 से 200 लोग बीमार पड़ गए हैं. उल्टी और दस्त लगने पर वे अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन मरीजों की हालत स्थिर है, लेकिन BJRM अस्पताल ने अपडेट दिया है कि मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं है. उल्टियां और दस्त लगने से हालत खराब हुई थी, लेकिन अब वे ठीक हैं.

दिल्ली के सरिता विहार में एनकाउंटर, ‘माया गैंग’ का सरगना घायल

---विज्ञापन---

सुबह करीब 6 बजे की है घटना

उत्तर-पश्चिम जिला DCP के अनुसार, दुकानदारों और स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया है. फूड विभाग को भी मामले की जानकारी दी गई है. 23 सितंबर की सुबह करीब 6:10 बजे थाना जहांगीरपुरी को सूचना मिली थी कि बड़ी संख्या में लोग कुट्टू का आटा खाने के बाद बेचैनी महसूस कर रहे हैं. उल्टियां और दस्त लगी हुई हैं. लोगों ने दुकानदार को घेरा हुआ है.

---विज्ञापन---

BJRM अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेयरी, लाल बाग और स्वरूप नगर सहित कई इलाकों से लगभग 150-200 लोग उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आपातकालीन वार्ड में आए थे. मरीजों को दवाई दे दी गई है और अब सभी की हालत स्थिर है. कोई भी मामला गंभीर नजर नहीं आया है.

दिल्ली में 12 दिन के लिए बंद रहेंगी ये सड़कें, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

क्या है आटा और खाने के फायदे?

बता दें कि कुट्टू का आटा पौष्टिक और ग्लूटेन फ्री होता है, जिसे भारत में व्रत के दिनों में इस्तेमाल किया जाता है. खासकर नवरात्रि में इसके पकौड़े और रोटी बनाई जाती है. कुट्टू के बीजों को पीसकर बनाए जाने वाले आटे का स्वाद हल्का नटी होता है. इसमें प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम, आयरन और विटामिन B जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं और इसे खाने से ब्लड प्रेशन कंट्रोल रहता है.

इसमें उच्च मात्रा का फाइबर पाया जाता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है. कुट्टू के आटे की पूरी, चीला, पकौड़े, खिचड़ी और डोसा बनाया जा सकता है, लेकिन कुट्टू का आटा हमेशा ताजा खरीदना चाहिए, क्योंकि यह जल्दी खराब होता है. कुट्टू के आटे से एलर्जी हो सकती है, इसलिए पहली बार खाते समय सावधानी बरतें. आटे को ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करना फायदेमंद रहेगा.


Topics: