पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक ठंड का कहर जारी है. धुंध की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. अभी इससे निजात पाना थोड़ा और मुश्किल है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक. 5 जनवरी तक अभी राजधानी में पारा और भी ज्यादा लुढ़क सकता है, जिसकी वजह से घना कोहरा भी छाया रहेगा.
सर्दी का येलो अलर्ट जारी
लुढ़कते पारे को देखते हुए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) लगातार ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर रहा है. शनिवार के लिए फिलहाल मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को भी मौसम विभाग ने पहले ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, फिर इसे हटा दिया गया. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 14 से 17 डिग्री दर्ज किया गया है, जिसमें 8 जनवरी तक मामूली बढ़ोतरी हो सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: दिल्ली में आधार कार्ड पर नया अपडेट, प्रॉपर्टी ID को लिंक करेगी MCD, जानें कब से और क्या होंगे फायदे?
---विज्ञापन---
अगले 2 दिन भी छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों में दिल्ली-NCR में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस तक और गिर सकता है. इसके साथ ही कोहरा भी छाया रहेगा. विभाग का कहना है कि भारत के नॉर्थ वेस्ट इलाकों में भी पारा और नीचे जा सकता है. कई जगहों पर घने कोहरे की वजह से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो सकती है. रेलवे और एयर ट्रैफिक पर भी इसका असर दिखाई देगा. शुक्रवार को भी विजिबिलिटी कम होने की वजह से करीब 60 उड़ानें रद्द हो गई, कई फ्लाइट्स देरी से पहुंची. दिल्ली आने वाली ट्रेने में भी अपने तय समय से लेट थीं.
दिल्ली-NCR में कितना AQI?
दिल्ली-एनसीआर में जो शीतलहर चल रही है, उससे एक फायदा ये हुआ की यहां की आबोहवा पहले के मुकाबले साफ हो गई. शनिवार को राजधानी का AQI 262 रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली अब रेड जोन से बाहर निकलकर ऑरेंज जोन में आ गई है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद जैसे इलाकों में भी AQI काफी कम हो गया है. गुरुग्राम में AQI 218, नोएडा में 226 दर्ज किया गया. दिल्ली-NCR में लागू ग्रैप-3 की पाबंदियां हटा दी गई हैं. हालांकि हवा का स्तर अभी भी खराब श्रेणी में ही है.
ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों के लिए बड़ी राहत, 5 लाख सालाना आय होने पर भी निजी अस्पतालों में अब मुफ्त इलाज