TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Delhi BJP New CM Face: पूर्वांचल के 2 नए नेताओं का नाम चर्चा में, रोमांचक हुई रेस

BJP Next CM of Delhi: दिल्ली सीएम पद को लेकर बीजेपी आलाकमान के लगातार बैठक कर रहा है। इस बीच पूर्वांचल के चेहरों को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। बीजेपी किसी पूर्वांचल से आने वाले विधायक को सीएम बना सकती है।

Delhi New CM Race
Delhi Assembly Elections Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी का अब पूरा फोकस मुख्यमंत्री फेस को लेकर है। इसके लिए बैठकों का दौर जारी है। नई दिल्ली विधानसभा से केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा लगातार बड़े नेताओं से मिल रहे हैं। वहीं बीजेपी आलाकमान किसी जल्दबाजी के मूड में नहीं है। कयासों का बाजार गर्म है कि प्रवेश वर्मा प्रदेश के अगले सीएम होंगे। इसके अलावा मोहन सिंह बिष्ट का नाम भी सीएम और स्पीकर दोनों की रेस में चल रहा है। इस बीच एक खबर यह है कि बीजेपी पूर्वांचल के दो नेता अजय महावर और अभय वर्मा में से भी सीएम बना सकती है। बीजेपी अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जानी जाती है। माना जा रहा है कि पार्टी सीएम के अलावा डिप्टी सीएम भी बना सकती है। ताकि शक्ति संतुलन और जातीय समीकरणों को साधा जा सके। दिल्ली में इस बार बीजेपी को जीत दिलाने में जाट-गुर्जर, पंजाबी समुदाय और पूर्वांचल वोटर्स का बड़ा योगदान है। ऐसे में तय माना जा रहा है कि अगला सीएम इसी समुदाय से होगा।

ये भी दावेदार

पंजाबी समुदाय से मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम सबसे आगे है। इसके अलावा जंगपुरा से सिसोदिया को हराने वाले तरविंदर सिंह मारवाह का नाम भी है। जाट समुदाय से नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल को पटखनी देने वाले प्रवेश वर्मा का नाम सबसे ऊपर है। इसके अलावा पूर्वांचल से अभय वर्मा और अजय महावर के नाम की भी चर्चा है। ये भी पढ़ेंः  दिल्ली में शपथ लेते ही 5 बड़ी घोषणाएं कर सकती BJP, लिस्ट में किस-किस का नाम

बिहार से आकर दिल्ली में बसे हैं अजय महावर

पूर्वांचली समुदाय से आने वाले अजय महावर बिहार से आकर दिल्ली में बसे हैं। वे दूसरी बार घोंडा से विधायक चुने गए हैं। उनको सीएम या डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। सीएम पद के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला सहर्ष स्वीकार होगा। सीएम का फैसला केंद्रीय नेतृत्व और पीएम मोदी करेंगे।

दूसरी बार विधायक बने हैं अभय वर्मा

अजय महावर के अलावा लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा का नाम भी सबसे आगे चल रहा है। उनका नाम सीएम और डिप्टी सीएम की रेस में आगे चल रहा है। अभय वर्मा बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने दूसरी बार लक्ष्मी नगर सीट से चुनाव जीता है। सीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि वे सीएम पद की रेस में नहीं है। ये भी पढ़ेंः ‘आतिशी को हराने की साजिश कर केजरीवाल खुद हारे’, BJP सांसद का बड़ा दावा


Topics:

---विज्ञापन---