---विज्ञापन---

Inside Story: शादीशुदा को दिल दे बैठी पूजा का कारनामा, पढ़ें- कैसे लव स्टोरी तब्दील हो गई Hate Story में

Child Murder Disclosure : राजकुमार राव और कृति सैनन अभिनीत फिल्म ‘Shaadi Mein Zaroor Aana’ में फिल्माए गए गीत के बोल ‘ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखोगी’ आपको जरूर याद होंगे। कुछ ऐसी ही खौफनाक कहानी की स्क्रिप्ट लिखी दिल्ली की पूजा ने। प्रेमी ने दूरी बनाई तो बदला लेने के लिए उसके बेटे […]

Edited By : Vimal Kaushik | Updated: Aug 16, 2023 14:26
Share :
Delhi Child Murder Disclosure
Delhi Child Murder Disclosure

Child Murder Disclosure : राजकुमार राव और कृति सैनन अभिनीत फिल्म ‘Shaadi Mein Zaroor Aana’ में फिल्माए गए गीत के बोल ‘ठुकरा के मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखोगी’ आपको जरूर याद होंगे। कुछ ऐसी ही खौफनाक कहानी की स्क्रिप्ट लिखी दिल्ली की पूजा ने। प्रेमी ने दूरी बनाई तो बदला लेने के लिए उसके बेटे की ही हत्या कर दी। इसमें बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 11 साल के एक बच्चे की हत्या के मामले में आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है।

हत्या आरोपी का नाम पूजा है। पूजा ने पहले तो अपने बॉयफ्रेंड के 11 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बेड के अंदर छुपाकर भाग गई। पूजा को पुलिस ने रणहौला इलाके से पकड़ा। 10 अगस्त को दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में रहने वाली एक महिला ने बताया कि वो अपने काम पर गई हुई थी जब वापस आयी तो उसे अपना 11 साल का बेटा दिव्यांशु उर्फ बिट्टू कहीं नहीं मिला।

जब उसने बेड देखा तो उसमे बेटे की डेड बॉडी पड़ी हुई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो एक लड़की घर में आती और फिर बाद में निकलती हुई दिखाई दी। जांच में पता चला कि वो लड़की पूजा है, जिसका बच्चे के पिता जितेंद्र से अफेयर चल रहा था। दोनो कई साल लिवइन रिलेशन में भी रहे।

पूजा के मुताबिक साल 2019 में उसने और जितेंद्र ने मंदिर में शादी भी कर ली थी, लेकिन बाद में दोनो में झगड़ा रहने लगा। इसके बाद जितेंद्र वापस अपनी पत्नी और बच्चे के पास लौट आया। बस वहीं से पूजा ने मन में जितेंद से बदला लेने की ठान ली। 10 अगस्त की दोपहर जब जितेंद्र की पत्नी घर पड़ नहीं थी तभी पूजा घर मे दाखिल हुई। पूजा ने सोते दिव्यांश का चुनरी से गला दबाया और हत्या कर दी। इसके बाद बच्चे के शव को बेड के अंदर छुपा कर फरार हो गई।

 

HISTORY

Written By

Vimal Kaushik

First published on: Aug 16, 2023 02:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें