TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Delhi Exit Polls : 2 एग्जिट पोल्स में AAP की सरकार, 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान

Delhi Assembly Elections 2025 Exit Poll : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की वोटिंग संपन्न हो गई। अब एग्जिट पोल्स के रुझान भी सामने आ गए। दो एग्जिट पोल्स में आप की सरकार बनती नजर आ रही है।

Arvind Kejriwal
Delhi Assembly Elections 2025 Exit Poll : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गया। अब सबकी निगाहें एग्जिट पोल्स पर टिकीं हैं। दिल्ली में किसकी सरकार बन रही है? इसे लेकर एग्जिट पोल्स के रुझान सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं कि किन एग्जिट पोल्स में आप को मिला बहुमत? दिल्ली चुनाव की वोटिंग के बाद अब लोगों के मन में एक ही सवाल है कि किसकी सरकार बनेगी? राजनीतिक पार्टियां हार-जीत का गुणा-भाग लगा रही हैं। इस बीच चौंकाने वाले एग्जिट पोल्स के रुझान आ गए हैं, जिसमें दो में आम आदमी पार्टी चौंका लगाती नजर आ रही है। यह भी पढ़ें : Delhi Assembly Elections 2025 Exit Polls : कौन बना रहा किसकी सरकार? यहां देखें 10 एग्जिट पोल्स के रुझान इन एग्जिट पोल्स में AAP को मिला बहुमत Mind Brink एग्जिट पोल में आप को बहुमत मिल रहा है। आम आदमी पार्टी को 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 21 से 25 सीटें मिल सकती हैं। इस एग्जिट पोल में कांग्रेस का दिल्ली में खाता नहीं खुल रहा है। ZEE News और ICPL के एआई सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में आम आदमी पार्टी को 33-38 सीटें मिल सकती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी को 31-36 सीट मिलने का अनुमान है और कांग्रेस 0-2 सीट मिलने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें : फलोदी सट्टा बाजार दिल्ली में किसकी बना रहा सरकार, कहीं फंस न जाए पेंच देखें किन एग्जिट पोल्स में AAP को बहुमत
सर्वे एजेंसी  AAP  BJP  Congress
Mind Brink 44-49 21-25 0
ZEE News-ICPL 33-38 31-36 0-2


Topics:

---विज्ञापन---