TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Delhi Traffic Police Advisory: क्रिसमस डे पर आज दिल्ली के इन रास्तों पर न जाएं

Delhi Traffic Police Advisory: क्रिसमस डे पर जाम से निजात दिलाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिन चर्चों में भीड़ जुटने की संभावना है, वहां वाहन न ले जाने की सलाह ट्रैफिक पुलिस ने दी है।

Delhi Traffic Advisory: क्रिसमस डे को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे प्रमुख चर्चों के पास वाहन न लेकर जाएं। लोगों को जाम से बचाने के लिए अपील की गई है। प्रमुख चर्चों के पास यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार किसी भी मार्ग को क्रिसमस के मौके पर बंद नहीं किया गया है। लेकिन जिन रास्तों पर चर्च है, वहां से ट्रैफिक को दूसरे रूट्स पर डायवर्ट किया गया है। पुलिस के अनुसार गोल डाकखाना स्थित सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल और संसद मार्ग स्थित फ्री चर्च के आसपास न जाने की सलाह दी गई है। एडवाइजरी के अनुसार चर्च रोड स्थित द कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पसन के पास भी भीड़ जुटने की संभावना है। इसलिए इस रास्ते का ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है। यह भी पढ़ें : भीषण ठंड, कोहरा और बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम? क्रिसमस के मौके पर अशोका रोड गोल डाकखाना से विंडसर प्लेस तक, संसद मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग, चर्च रोड और पटेल चौक पर यातायात का दबाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में जो RML की ओर से आएंगे, उनको गोल डाकखाना के पास से दूसरे रूट पर डायवर्ट किया जाएगा। जो वाहन गोल डाकखाना की ओर से आएंगे, उनको भाई वीर सिंह मार्ग व काली बाड़ी मार्ग की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

इन रास्तों को किया जाएगा डायवर्ट

उधर, कनॉट प्लेस आउटर सर्किल से बाबा खड़क सिंह मार्ग होते हुए गोल डाकखाना आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। अशोक रोड से पटेल चौक होते हुए गोल डाकखाना आने वाले ट्रैफिक को भी वैकल्पिक रास्तों से गुजारा जाएगा। पुलिस के अनुसार नई दिल्ली स्टेशन और आसपास के सभी रास्तों पर आवाजाही सामान्य रहेगी। पुलिस के अनुसार सेंट मार्टिन चर्च (दिल्ली छावनी), सेंट थॉमस चर्च (मंदिर मार्ग), सेंट मैरी चर्च (वसंत कुंज) और सेंट थॉमस चर्च (आरके पुरम) के पास पुलिस तैनात रहेगी। यह भी पढ़ें:Weather Forecast: उत्तर भारत में छाया कोहरा, इन 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर के मौसम का हाल जो लोग प्रेस एन्क्लेव रोड से कुतुबमीनार जाते हैं, उन्हें खानपुर रेड लाइट टी प्वाइंट एमबी रोड से महरौली होते हुए जाने की सलाह दी गई है। वहीं, IIT फ्लाईओवर से PTS आने वाले और प्रेस एन्क्लेव रोड से जाने वालों को अरबिंदो मार्ग से महरौली और TB अस्पताल रोड रेड लाइट से MB रोड होते लाडो सराय जाने की सलाह दी गई है। MB रोड/एशियन मार्केट रेड लाइट से पुष्प विहार के बीच आज बसें नहीं चलेंगी।


Topics:

---विज्ञापन---