TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

BJP ने जारी की CM ऑफिस की फोटो, भगत सिंह और बाबा साहेब की तस्वीरों पर उठे सवालों का दिया जवाब

BJP Released Delhi CM Office Photo: दिल्ली की पूर्व सीएम अतिशी ने ये आरोप लगाया था कि बीजेपी ने आते ही सीएम ऑफिस से भगत सिंह और बाबा साहेब की फोटो को हटा दिया है। पूर्व सीएम का आरोप था कि नई सरकार दलित और सिख विरोधी है।

BJP Released Delhi CM Office Photo: बीजेपी ने आप पर पलटवार किया है। दरअसल, आज दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र था। सत्र खत्म होने के बाद बीजेपी ने सीएम कार्यालय के अंदर की तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी की है। इस तस्वीर में भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीरें लगी हुई हैं। दरअसल, सत्र शुरू होने के पहले दिल्ली की पूर्व सीएम अतिशी ने ये आरोप लगाया था कि बीजेपी ने आते ही सीएम ऑफिस से भगत सिंह और बाबा साहेब की फोटो को हटा दिया है। पूर्व सीएम का आरोप था कि ये सरकार दलित और सिख विरोधी है। ये भी पढ़ें: ‘जिसने जनता का पैसा लूटा उन्हें लौटाना तो पड़ेगा’, दिल्ली सरकार में मंत्री आशीष सूद ने ‘आप’ पर कसा तंज

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में लगवाई थीं तस्वीरें

इससे पहले पूर्व सीएम आतिशी ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के हर दफ्तर में बाबा साहेब आंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीरें लगाई थीं। लेकिन भाजपा की सिख और दलित विरोधी मानसिकता है और सरकार में आते ही उन्होंने ये दोनों तस्वीरें हटवा दी हैं।

आज से दिल्ली की 8वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू 

आज दिल्ली की 8वीं विधानसभा का पहला सत्र था। सत्र से पहले सीएम रेखा गुप्ता को प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने शपथ दिलाई। वहीं, आप के आरोपों पर दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने कहा था कि आप दा वालों का एक ही काम है दिल्ली में विकास नहीं करना। उनके पास 10 साल का समय था। लेकिन उन्होंने दिल्ली में हालात खराब कर दिए।

प्रधानमंत्री की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए

इस बारे में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की नई बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब की फोटो हटाकर सीएम ऑफिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी। ये सही नहीं है। इस से बाबा साहेब के करोड़ो अनुयायियों को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा कि मेरी बीजेपी से प्रार्थना है। आप प्रधानमंत्री की फोटो लगा लीजिए लेकिन बाबा साहिब की फोटो तो मत हटाइए। उनकी फोटो लगी रहने दीजिए। ये भी पढ़ें: Mahila Samridhi Yojana: दिल्ली में हर महीने 2500 रुपये चाहिए तो शर्तें और दस्तावेज क्या?


Topics:

---विज्ञापन---