Bihar CM Nitish Kumar Why Not Attend Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के विधानसभा चुनाव खत्म हो गए और परिणाम भाजपा के पक्ष में आए हैं। लेकिन चुनाव रिजल्ट सामने आने के बाद भी 11 दिन से दिल्ली के मुख्यमंत्री कौन होगा, इस पर सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, पार्टी की तरफ से सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख और समय का ऐलान कर दिया गया है। 20 फरवरी को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, जिसमें NDA के सभी नेताओं सहित अडाणी से लेकर अंबानी तक शामिल रहेंगे। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाजपा के इस बड़े दिन की खुशी में शामिल नहीं होंगे।
क्यों नहीं शामिल होंगे नीतीश कुमार?
NDA के बड़े चेहरों में से एक, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं रहेंगे। हालांकि, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी इस समारोह में शामिल रहेंगे। बताया जा रहा है कि 20 और 21 तारीख को सीएम नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 फरवरी को नालंदा में प्रगति यात्रा करेंगे और जिले को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। वहीं, 21 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार पटना जिले में प्रगति यात्रा निकालेंगे। इस दौरान वह करीब 1350 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: लोनी में दोहराई ‘दृश्यम’ की कहानी; हत्या के बाद पड़ोसी को 8 फीट गहरे गड्ढे में दफन कर सोया
27 साल पहले कौन था दिल्ली का सीएम?
बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के लिए भाजपा की तरफ से 20 फरवरी सुबह 12:00 बजे का समय तय किया गया है। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। मालूम हो कि पिछली बार दिल्ली में बीजेपी सरकार 1998 तक दिवंगत सुषमा स्वराज के नेतृत्व में थी।