Arvind Kejriwal Would Not Resign As Delhi CM : कथित शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) इस्तीफा नहीं देंगे। उनके इस्तीफे को लेकर रोज ही कोई न कोई सवाल खड़ा करता है और आम आदमी पार्टी (आप) इन सवालों को खारिज कर देती है। आज यानी सोमवार को भी आप के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने भी साफ किया कि केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार तो जेल से चल ही रही है।
इस तरह चलेगी जेल से सरकार!
पाठक ने कहा कि केजरीवाल अगले सप्ताह से 2-2 मंत्रियों से जेल में ही मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह उनके विभागों के काम-काज की समीक्षा करेंगे। साथ ही मंत्रियों के लिए उनके कार्यों से जुड़े दिशा-निर्देश भी समय-समय पर जारी होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि जेल में मंत्रियों के साथ बैठक करने के लिए जो कानूनी प्रक्रिया होगी उनका पालन किया जाएगा और नियमों के अनुसार ही ऐसा होगा। अब दिल्ली की सरकार जेल से चलेगी। केजरीवाल ने अपने विधायकों को आदेश दिया है कि अब वह पहले से दोगुनी मेहनत करें।