Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

एअर इंडिया के प्लेन में आई खराबी, दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई सेफ लैंडिंग

Emergency Landing: एअर इंडिया की इंदौर जा रही फ्लाइट की सेफ लैंडिंग दिल्ली एयरपोर्ट पर कराई गई है, क्योंकि प्लेन में तकनीकी खामी आ गई थी। प्लेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, वहीं जांच करके प्लेन में आई तकनीकी खामी का पता लगाया जा रहा है।

फ्लाइट ने इंदौर के लिए सुबह ही दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

Emergency Landing of Flight: दिल्ली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की इंदौर फ्लाइट की सेफ लैंडिंग हुई है। सुबह ही फ्लाइट AI2913 ने इंदौर के लिए उड़ान भरी ही थी कि अचानक फ्लाइट ने यूटर्न ले लिया और दिल्ली एयरपोर्ट के ATC से परमिशन लेकर एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कराई। लैंडिंग होते ही प्लेन में सवार यात्रियों को इमरजेंसी गेट से रेस्क्यू किया गया और प्लेन में आई तकनीकी खामी की जांच की गई। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही एयरलाइंस के अधिकारी, एयरपोर्ट स्टाफ और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताई है ताजा स्थिति

वहीं एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी करके कहा कि 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए फ्लाइट AI2913 ने उड़ान भरी थी, लेकिन बीच रास्ते से फ्लाइट दिल्ली लौट आई, क्योंकि पायलट को प्लेन के दाएं इंजन में आग लगने का संकेत मिला था, जिसके बाद पायलट ने क्रू मेंबर्स की सहमति से इंजन को बंद किया और दिल्ली एयरपोर्ट पर लौटने का फैसला किया।

---विज्ञापन---

प्लेन की सेफ लैंडिंग कराकर जांच की गई है। यात्रियों के इंदौर जाने के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं। यात्रियों और कू मेंबर्स की सुरक्षा एयरलाइन की प्राथमिकता है और एयरलाइन इससे पीछे नहीं हटेगी। सभी यात्री सुरक्षित हैं और एयरलाइन सभी प्रोटोकॉल और नियमों को फॉलो कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, मुंबई एयरपोर्ट पर उतरते समय रनवे से टकराया विमान का पिछला हिस्सा

पहले भी हो चुकी फ्लाइट्स की सेफ लैंडिंग

बता दें कि एअर इंडिया की फ्लाइट्स की पहले भी कई बार सेफ लैंडिंग हो चुकी है। गत 10 अगस्त को चेन्नई में एअर इंडिया की फ्लाइट AI2455 की सेफ लैंडिंग हुई थी। यह फ्लाइट तिरुवनंतपुरम जा रही थी, जिसमें कई सांसद भी सफर कर रहे थे। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल भी इसमें सवार थे, जिन्होंने घटनाक्रम के बारे में मीडिया को ब्रीफ किया था।

इससे पहले 13 जून 2025 को एअर इंडिया फ्लाइट की थाईलैंड में सेफ लैंडिंग हुई थी। फुकेट एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग कराई गई थी। फ्लाइट AI379 ने दिल्ली के उड़ान भरी थी और इसमें 156 यात्री सवार थे, लेकिन फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली थी, जिसके बाद बीच रास्ते से ही यूटर्न लेकर फ्लाइट वापस फुकेट एयरपोर्ट पर उतरी थी।

यह भी पढ़ें: ‘अल्लाह हू अकबर, फ्लाइट में बम है, उड़ा दूंगा’, यात्री की धमकी के बाद ईजीजेट के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग

अहमदाबाद में क्रैश हुई थी एअर इंडिया की फ्लाइट

बता दें कि इसी साल जून 2025 में 12 तारीख को एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट गुजरात में क्रैश हुई थी। हादसा अहमदबाद शहर में एयरपोर्ट के पास हुआ था। फ्लाइट AI171 ने लंदन जाने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी कि कुछ सेंकड में फ्लाइट क्रैश हो गई। फ्लाइट में विमान में सवार 341 लोग मारे गए थे। सभी 12 क्रू मेंबर्स और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी जान गंवाई थी। हादसे में 19 स्थानीय लोग और MBBS स्टूडेंट्स की भी मौत हुई थी।


Topics:

---विज्ञापन---