---विज्ञापन---

दिल्ली में 10 साल की घरेलू नौकरानी को किया टॉर्चर, महिला पायलट और पति को भीड़ ने पीटा

Dwarka Pilot Case: दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति की भीड़ ने पिटाई कर दी। आरोप है कि दंपति ने घर में 10 साल की नाबालिग घरेलू नौकरानी को रखा था। दंपति नाबालिग को प्रताड़ित भी करते थे। इसकी जानकारी के बाद भीड़ पायलट के घर पहुंची और दंपति की पिटाई […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Jul 21, 2023 13:26
Share :
delhi crime news, pilot thrashed in delhi, minor domestic worker abuse, delhi couple thrashed, dwarka news, dwarka pilot case

Dwarka Pilot Case: दिल्ली के द्वारका में एक महिला पायलट और उसके पति की भीड़ ने पिटाई कर दी। आरोप है कि दंपति ने घर में 10 साल की नाबालिग घरेलू नौकरानी को रखा था। दंपति नाबालिग को प्रताड़ित भी करते थे। इसकी जानकारी के बाद भीड़ पायलट के घर पहुंची और दंपति की पिटाई कर दी।

जानकारी के मुताबिक, महिला का पति भी एयरलाइन कर्मचारी है। पायलट दंपति के पड़ोसियों को जानकारी मिली थी कि उनके घर में मौजूद नाबालिग घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित किया जाता है। बुधवार को पायलट दंपति के पड़ोसी उनके घर पहुंचे और उनकी पिटाई कर दी। महिला पायलट और उसके पति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Weather Live Update: हिमाचल, उत्तराखंड में बारिश जारी; दिल्ली में यमुना ने फिर पार किया खतरे का निशान, IMD का अलर्ट

वीडियो में कैद हुई घटना में भीड़ को महिला पायलट और उसके पति की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान महिला पायलट वाले ड्रेस में दिख रही है। दंपति के घऱ के बाहर पहुंची भीड़ में मौजूद महिलाओं ने आरोपी महिला पायलट को घर से खींच कर निकाल लिया और जमकर उसकी पिटाई की।

---विज्ञापन---

दो महीने पहले दंपति ने नाबालिग को काम पर रखा था

दंपति ने दो महीने पहले नाबालिग को घरेलू सहायिका के रूप में काम पर रखा था। शारीरिक शोषण का मामला तब सामने आया जब लड़की के एक रिश्तेदार ने उसके शरीर पर चोट के कई निशान देखे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने से पहले सुबह करीब 9 बजे द्वारका स्थित दंपति के आवास के बाहर गुस्साई भीड़ जमा हो गई। गुस्साई भीड़ ने पायलट और उनके पति की पिटाई कर दी।

पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला कि 10 वर्षीय लड़की पिछले दो महीनों से दंपति के लिए घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही थी। उसे कथित तौर पर पीटा गया था। लड़की के रिश्तेदार ने आज यह देखा, जिसके कारण भीड़ जमा हो गई और दंपति के आवास पर उनके साथ मारपीट/हाथापाई की गई।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, नाबालिग लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। साथ ही आईपीसी की धारा 323,324,342 और बाल श्रम अधिनियम, 75 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात: पीएम मोदी ने एलजी से की बात, एनडीआरएफ ने संभाला मोर्चा

नाबालिग के शरीर पर मिले चोट के निशान

द्वारका के डीसीपी एम हर्ष वर्धन ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद हम मौके पर पहुंचे और पाया कि 10 साल की एक लड़की को एक दंपति ने घरेलू सहायिका के रूप में रखा है। उसकी मेडिकल जांच की गई जिसमें कुछ चोटें और जलने के निशान सामने आए हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है। पति-पत्नी दोनों को हिरासत में ले लिया गया है और गिरफ्तार किया जा रहा है। बच्ची की काउंसलिंग की गई है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 19, 2023 03:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें