विमल कौशिक, नई दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मंगलवार को एक ज्वैलरी शॉप में पहुंचे बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी और वहां से हजारों की नकदी लूट कर फरार हो गए। बदमाश पूरी तरह बेखौफ थे। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपियों को ट्रैक किया और पकड़ने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर भी गोली चला दी। हालांकि पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद 2 बदमाशो को पकड़ लिया गया। जबकि उनके 3 साथियों की तलाश चल रही है।
औरपढ़िए – मांझे में फंसी चील को निकालने पहुंची फायर ब्रिगेड, इस तरह बचा ली जानजबड़े पर लगी गोली
पुलिस के मुताबिक दोपहर 12 बजे सूचना मिली की नजफगढ़ में ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग हुई है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि ज्वैलरी शॉप पर बैठे व्यक्ति पर दो लोगों ने गोली चलाई थी। उनके सीधे साइड के जबड़े पर यह गोली लगी थी। जानकारी में पता चला कि लूट के इरादे से वारदात अंजाम दी गई है। जिसमें 25000 के करीब लूटपाट की गई है। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लिया। इसके अलावा सर्विलांस टीम को भी एक्टिवेट किया गया।
सीसीटीवी से मिला सुराग
सीसीटीवी में दो आरोपी वारदात के बाद भागते नजर आए, उनको ट्रैक किया गया। आरोपियों को घेरने जब नजफगढ़ के पुराना शिव मंदिर के पास मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।
औरपढ़िए – घर में अकेला देख नाबालिग से दुष्कर्म, किसी को बताने पर फांसी पर लटकाने की दी धमकी
पकड़े गए दोनों आरोपियों की उम्र को वेरीफाई किया जा रहा है। दोनों की उम्र 17 साल से 18 के बीच हो सकती है। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि कुल 5 आरोपी लूटपाट के इरादे से दिल्ली आए थे। पांचों आरोपी हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। इससे पहले भी यह अलग-अलग क्रिमिनल एक्टिविटी में शामिल रहे हैं। आरोपियों ने एक बाइक का इस्तेमाल किया था वह बाइक भी पूर्व में छीनी गई थी। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है और बाकी के आरोपी की भी तलाश की जा रही है।
औरपढ़िए –देशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें