नई दिल्ली: दिल्ली में कथित आबकारी घोटाले के बाद लो फ्लोर बस घोटाले का मामला भी सामने आ रहा है। सीबीआई दिल्ली सरकार के लो फ्लोर बस घोटाले की प्रारंभिक जांच में जुटी है। हालांकि अभी FIR दर्ज नहीं की गई है। दिल्ली में 1000 लो फ्लोर बस के मेंटेंटेंस के ठेके में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है।
दिल्ली के उप राज्यपाल ने इसकी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी। इसके बाद गृहमंत्रालय के अनुशंसा पर CBI मामले की प्रारंभिक जांच कर रही है।
दरअसल, पिछले साल दिल्ली सरकार ने 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद की थी, जिसमें खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगे थे। मामले में तत्कालीन उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देश पर तीन सदस्यीय समिति ने एक रिपोर्ट पेश की थी। बाद में अतिरिक्त सचिव (UT) गृह मंत्रालय गोविंद मोहन ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने बस खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों का पहले ही खंडन कर चुकी है। केजरीवाल सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार सीबीआई का दुरुपयोग करके उसे परेशान करने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि दिल्ली परिवहन निगम (DTC) द्वारा बस खरीद के वार्षिक रखरखाव अनुबंध में भ्रष्टाचार का मामला इस साल मार्च में दिल्ली विधानसभा में भी बीजेपी की ओर से उठाया जा चुका है।