TrendingPollutionYear Ender 2025Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bhilai Breaking: BJP पार्षद के करीबी पर ED की रेड, 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद

ED raids residence of close BJP councilor : ED ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीजेपी पार्षद के करीबी असीम दास गुप्ता उर्फ बप्पा दास के ठिकाने पर छापेमारी की है। जिसमें 5 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद हुआ है।

ED raids residence of close BJP councilor : पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के बीच भिलाई में बीजेपी पार्षद के एक करीबी के घर पर ED की रेड पड़ी है। भिलाई के हाउसिंग बोर्ड के ब्लाक 15 निवासी असीम उर्फ बप्पा के घर पर शाम 4 बजे ईडी की टीम पहुंची, जहां पर टीम ने घर के दीवान से लगभग 5 करोड़ रुपये के नोट बरामद किए हैं। बता दें कि ईडी के 7 अधिकारी कार्यवाई कर रहें हैं। सभी अधिकारी गाड़ी से भिलाई पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी असीम उर्फ बप्पा भिलाई की पार्षद रीता गेरा का ड्राइवर था। आरोपी असीम उर्फ बप्पा भिलाई की पार्षद रीता गेरा का ड्राइवर था। यह भी पढ़ें -‘ED से पहले भाजपा के प्रवक्ता दे रहे जवाब’, अरविंद केजरीवाल के ईडी से सवाल पूछे जाने पर भड़के AAP नेता

ईडी की कई गाड़ियां पहुंची

बप्पा, चुनाव में खर्च करने के लिए 5 करोड़ रुपये लाया था। जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी बीमार रहती है। पूछताछ कर रही ईडी की टीम बताया जा रहा है कि कार्रवाई के लिए ईडी की कई गाड़ियां पहुंची हैं। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई महादेव सत्ता ऐप को लेकर की गई है। बताया गया कि यह पैसा महादेव सत्ता ऐप का है और इसे चुनाव प्रचार के लिए रखा गया था।

महादेव ऑनलाइन सट्टा

ईडी महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले की जांच कर रही है। जांच में पता चला है कि छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव ऑनलाइन बुक के मुख्य प्रमोटर हैं और दुबई से काम कर रहे थे । महादेव ऑनलाइन बुक संयुक्त अरब अमीरात में से संचालित किया जा रहा था।


Topics:

---विज्ञापन---