CM Vishnudev Sai Met Jashpur Bijli Sakhis: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हमेशा अपने संवेदशील व्यवहार को लेकर लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। एक बार फिर सीएम विष्णुदेव साय अपने इसी व्यवहार को लेकर चर्चा में है। दरअसल, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकास खंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियां पहुंची, जिसने सीएम विष्णुदेव साय ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए उन्हें बिजली किट दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने उन महिलाओं का उनके काम को लेकर हौसला भी बढ़ाया।
ग्रामीण महिलाएं बने आत्मनिर्भर, हमारी सरकार है तत्पर
---विज्ञापन---आज गृह ग्राम बगिया के कैंप कार्यालय में जोरण्डाझरिया गांव के चार स्व-सहायता समूह को 6-6 लाख रुपए के मान से 24 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
इस राशि से समूह की 40 महिलाएं स्व-रोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से संबल बनेंगी। सभी… pic.twitter.com/NodKMQvFo9
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 23, 2024
जशपुर की बिजली सखियां
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जशपुर जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए खास पहल की जा रही है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी थी, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं की नियमित रूप से बिजली मीटर की रीडिंग नहीं हो रही है। इससे उपभोक्ताओं को एक साथ काफी ज्यादा बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता था। इससे निपटने के लिए बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया। इसमें जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा कोशिश के साथ गांव की महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया और उन्हें काम की ट्रेनिंग दी गई।
यह भी पढ़ें: ‘समाज की बेहतरी के लिए युवाओं में सेवा और मानवता की भावना जरूरी’, समारोह में बोले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल
मीटर की रीडिंग का काम
अब बिजली सखी के द्वारा नियमित रूप से मीटर की रीडिंग की जा रही है। इस पहल से विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित बिजली का बिल मिल रहा है, जिससे वह वक्त पर अपने बिजली बिल का भुगतान कर पा रहे हैं। बिजली सखी को एक घर में मीटर रीडिंग करने का 12 रुपये मिलता है, इन पैसों का भुगतान बिजली विभाग के द्वारा किया जाता है। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। हालांकि, जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का टारगेट रखा गया है।