---विज्ञापन---

जशपुर की बिजली सखियों से मिले CM विष्णुदेव साय, Power Kit देकर बढ़ाया हौसला

CM Vishnudev Sai Met Jashpur Bijli Sakhis: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियों से मुलाकात की और उन्हें बिजली किट देकर उनका हौसला बढ़ाया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 23, 2024 14:38
Share :
CM Vishnudev Sai Met Jashpur Bijli Sakhis

CM Vishnudev Sai Met Jashpur Bijli Sakhis: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय हमेशा अपने संवेदशील व्यवहार को लेकर लोगों के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। एक बार फिर सीएम विष्णुदेव साय अपने इसी व्यवहार को लेकर चर्चा में है। दरअसल, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में बगीचा विकास खंड की स्व-सहायता समूहों की 21 बिजली सखियां पहुंची, जिसने सीएम विष्णुदेव साय ने मुलाकात की। इस दौरान सीएम साय ने सभी महिलाओं को बधाई देते हुए उन्हें बिजली किट दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने उन महिलाओं का उनके काम को लेकर हौसला भी बढ़ाया।

जशपुर की बिजली सखियां

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जशपुर जिले की स्व-सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार देकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए खास पहल की जा रही है। बिजली विभाग के पास मीटर रीडर की कमी थी, जिसकी वजह से उपभोक्ताओं की नियमित रूप से बिजली मीटर की रीडिंग नहीं हो रही है। इससे उपभोक्ताओं को एक साथ काफी ज्यादा बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता था। इससे निपटने के लिए बिजली सखी योजना पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया। इसमें जिला प्रशासन और जनपद पंचायत बगीचा कोशिश के साथ गांव की महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया और उन्हें काम की ट्रेनिंग दी गई।

यह भी पढ़ें: ‘समाज की बेहतरी के लिए युवाओं में सेवा और मानवता की भावना जरूरी’, समारोह में बोले छत्तीसगढ़ के राज्यपाल

मीटर की रीडिंग का काम

अब बिजली सखी के द्वारा नियमित रूप से मीटर की रीडिंग की जा रही है। इस पहल से विद्युत उपभोक्ताओं को नियमित बिजली का बिल मिल रहा है, जिससे वह वक्त पर अपने बिजली बिल का भुगतान कर पा रहे हैं। बिजली सखी को एक घर में मीटर रीडिंग करने का 12 रुपये मिलता है, इन पैसों का भुगतान बिजली विभाग के द्वारा किया जाता है। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। जशपुर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 21 महिलाओं को बिजली सखी बनाया गया है। हालांकि, जिला में 300 महिलाओं को बिजली सखी बनाने का टारगेट रखा गया है।

HISTORY

Written By

Pooja Mishra

First published on: Oct 23, 2024 02:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें