---विज्ञापन---

सवा दो करोड़ से बदलेगी गांव की नुहार, खाद्य मंत्री भगत की पहल पर मिली फंड को मंजूरी

रायपुर: खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की विशेष पहल पर सरगुजा (अंबिकापुर) जिले के अंतर्गत अंबिकापुर, सीतापुर, मैनपाट और बतौली क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 2 करोड़ 21 लाख 22 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों की स्वीकृति पर जिले के ग्रामीणों […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Aug 30, 2023 15:54
Share :
Chief Minister Overall Development Scheme, Food Minister Amarjit Bhagat, Chhattisgarh news, Raipur News

रायपुर: खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत की विशेष पहल पर सरगुजा (अंबिकापुर) जिले के अंतर्गत अंबिकापुर, सीतापुर, मैनपाट और बतौली क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत 2 करोड़ 21 लाख 22 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन कार्यों की स्वीकृति पर जिले के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर करते हुए मंत्री अमरजीत भगत के प्रति आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत होगा गांवों का विकास

मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत अंबिकापुर विकासखण्ड के ग्राम नवापारा खुर्द में मेन रोड पुलिया से बस्ती की ओर 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, भालूकछार में पुलिया से बस्ती की ओर 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए कुम्हारता में ठाकुर पारा रोड में पुलिया निर्माण के लिए 8 लाख रुपए और मोतीपुर में शहीस दास के घर से सुखराम के घर तक 300 मीटर गली कांक्राटीकरण के लिए 7 लाख 80 रुपए की स्वीकृति मिली है।

---विज्ञापन---

इसी प्रकार सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम देवगढ़ में मेन रोड प्रभु के घर से रामनंदन के घर तक 300 मीटर की गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, पेटला में दुर्गा पंडाल के पास रंगमंच निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, उलकिया में बरबहला से ईमलीमुड़ा पहुंच मार्ग में पुलिया निर्माण के लिए 7 लाख रुपए, केसला में समुदायिक भवन के निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए, सरगा में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए, बगडोली में डांडपारा मेन रोड मोहन के घर से आशीष के घर तक 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, भुसू में आंगनबाड़ी केंद्र डोमिनीपारा गाराडाड मार्ग में 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए कुनमेरा में खुर्शीपारा के नेहरू के घर के पास वाली गली में 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, मुरता में मुगुल के खेत के पास पुलिया निर्माण के लिए 8 लाख रुपए और हर्रामार से सरसपारा मार्ग में पुलिया निर्माण के लिए 8 लाख रुपए की मंजूरी प्रदान की गई है।

यह भी पढ़ें-सीएम बघेल ने कौही लिफ्ट इरीगेशन योजना का किया लोकार्पण, 2500 हेक्टेयर में होगी सिंचाई

---विज्ञापन---

मैनपाट विकास खण्ड के ग्राम रोपाखार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए, पैगा में मनोरंजन के घर से टुकिया की ओर 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, कमलेश्वरपुर में चमपरवा मुख्य मार्ग से बिजली मार्ग तक 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, रजखेता में देवराम के खेत के पास पुलिया निर्माण के लिए 8 लाख रूपए, राजापुर में सुकवासुपारा से पंचायत भवन पहुंच मार्ग में 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, हर्रामार में खालपारा में 300 मीटर लंबाई की नाली निर्माण के लिए 5 लाख 91 हजार रुपए, कतकलो में कोठापारा में 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, कोटछाल में सलेहापारा बस्ती में 300 मीटर नाली निर्माण के लिए 5 लाख 91 हजार रुपए, केसरा के मेन रोड तक 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए और जजगा में सुखदेव के घर से आंगनबाड़ी केंद्र तक 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है।

इसी प्रकार विकाखण्ड बतौली के ग्राम गोविन्दपुर में आश्रम कोरवा बस्ती खिरावन नाला में पुलिया निर्माण के लिए 7 लाख रुपए तेलाईधार में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रुपए, बेलकोटा में प्राइमरी स्कूल बस्ती से रेखा के घर तक 300 मीटर की गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए, नकना में शिवा के घर से सुखीराम के घर तक 400 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 10 लाख 40 हजार रुपए और ग्राम घोघरा में ठोलो के घर से मुटरू कंवर के घर तक 300 मीटर गली कांक्रीटीकरण के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Aug 29, 2023 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें