Chhattisgarh Weather: राज्य में गर्मी से राहत मिली है। मौसम ने फिर से करवट ली है। कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। बारिश ने चिलचिलाती धूप में भीषण गर्मी से लोगों को राहत दी है। बता दें कि राज्य में 25 मई से नौतपा चल रहा है। आज तीसरे दिन फिर दोपहर बाद से मौसम सुहाना हो गया।
फिलहाल बारिश ने भीषण गर्मी से राहत तो जरूर दिलाई है। लेकिन जानकार बताते हैं कि जब नौतपा में बारिश होती है तो मानसून देर से आता है निश्चित इसका प्रभाव आने वाले समय में मानसून पर पड़ेगा और कम बारिश होगी। शुक्रवार के दिन सर्वाधिक तापमान 43.1 डिग्री दर्ज किया गया। राजधानी रायपुर में 40.0 डिग्री तापमान रहा।