Chhattisgarh Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ में इन दिनों लोकसभा चुनाव के बीच नक्सलवाद के खिलाफ काफी बड़े पैमाने पर भारतीय जवानों की तरफ कार्रवाई की जा रही हैं। आज (30 अप्रैल, 2024) भी कांकेर और नारायणपुर की सीमा पर टेकमेटा के जंगलों में भारतीय जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में हुई। इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने कुल 7 नक्सलियों को मार गिराया। जिसमें 3 महिला नक्सली और 4 पुरुष नक्सली शामिल है। पुलिस को मौके से एक AK-47 सहित हथियार और गोला बारूद बरामद हुए है।
आज नारायणपुर जिले में भी मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं। मैं इसके लिए हमारे सुरक्षा बलों को धन्यवाद देना चाहता हूं…हम नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ते रहेंगे।
---विज्ञापन---माननीय सीएम श्री @vishnudsai जी। pic.twitter.com/VGGnvTRi8H
— Sunil_Singh(Modi Ka Parivar)🚩✌️ (@Sunil_459) April 30, 2024
---विज्ञापन---
नक्सलवाद पर नियंत्रण अभियान का रिकॉर्ड
नारायणपुर मुठभेड़ के बाद राज्य पुलिस ने जानकारी दी कि TCOC के दौरान भारतीय जवानों द्वारा नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नक्सलियों के ठिकानों पर हमला बोला गया है। बस्तर में सिर्फ 4 महीना के भीतर 88 नक्सलियों कैडर अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए हैं। इन नक्सलियों के LMG और AK-47 जैसे हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं। मना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने पिछले 4 महीनों में 3 दशक के नक्सलवाद पर नियंत्रण अभियान में रिकॉर्ड कायम किया है।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: अबूझमाड़ जंगल में भारतीय जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 7 नक्सली ढेर
नारायणपुर मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर
बस्तर पुलिस ने बताया है कि लगातार इस तरह के ऑपरेशन से नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेंगे। इन मुठभेड़ों में एक भी पुलिस जवान के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि महाराष्ट्र नारायणपुर और कांकेर के सीमावर्ती इलाकों में नक्सलियों द्वारा कैंप लगाए गए था, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने यहां धावा बोल दिया। भारतीय जवानों न केवल नक्सलियों के इस कैंप नष्ट किया, बल्कि मुठभेड़ के दौरान 7 नक्सलियों को भी मार गिराया। फिलहाल पुलिस मरने वाले नक्सलियों की पहचान कर रही हैं।