TrendingKartavya Path paradeRepublic DayT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

Chhattisgarh: एक लाख के इनामी नक्सली ने किया समर्पण, छत्तीसगढ़ सरकार पुनर्वास नीति के तहत देगी आवश्यक सहायता

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की पहचान कवासी देवा के रूप में हुई। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ शासन की समर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। https://twitter.com/ANI/status/1650945230722723840?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1650945230722723840%7Ctwgr%5Ed82383b6813272151e9f20b4daee1dea483446a2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Fchhattisgarh%2Fa-naxalite-carrying-a-cash-reward-of-rs-1-lakh-surrendered-before-police-in-sukma-of-chhattisgarh-2023-04-26 और पढ़िए – छत्तीसगढ़ के […]

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में एक लाख के इनामी नक्सली ने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली की पहचान कवासी देवा के रूप में हुई। छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ शासन की समर्पण एवं पुनर्वास नीति के अनुसार उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। और पढ़िए – छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मिला 4 किलो का IED बम, सीआरपीएफ ने जंगल में इस तरह किया नाकाम इसके पहले माड़ डिवीजन के नक्सली जाटलूर एलओएस सदस्य चैती पोड़ियाम निवासी ताकीलोड़ हाल मरामेटा थाना भैरमगढ़ ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में सरेंडर कर दिया। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---