TrendingugcAjit Pawar NCPiran

---विज्ञापन---

CG News: कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान महिला की मौत, CM भूपेश ने आर्थिक सहायता की मंजूर

कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 अक्टूबर को माकड़ी के मांझीबोरण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान घायल शांति मंडावी की शनिवार को रायपुर के निजी अस्पताल में मौत होने पर शोक जताया। अभी पढ़ें – ICC T20 Men’s WC 2022: 16 टीमें, हर टीम का कप्तान कौन? वायरल हुई सभी 16 कप्तानों की शानदार […]

सीएम भूपेश बघेल
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 अक्टूबर को माकड़ी के मांझीबोरण्ड में कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान घायल शांति मंडावी की शनिवार को रायपुर के निजी अस्पताल में मौत होने पर शोक जताया। अभी पढ़ें ICC T20 Men’s WC 2022: 16 टीमें, हर टीम का कप्तान कौन? वायरल हुई सभी 16 कप्तानों की शानदार सेल्फी उन्होंने शांति मंडावी के परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के परिवारजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिवारजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। गौरतलब है, कि माकड़ी विकासखंड के ग्राम मांझी बोरण्ड निवासी शांति मंडावी पति उमेश मंडावी कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार को घायल हो गई थी। घायल महिला को माकड़ी सामुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार के उपरांत हालात सामान्य न होने पर उच्चस्तरीय इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। अभी पढ़ें Happy Birthday Babar Azam: एरोन फिंच लेकर आए केक, बाबर आजम ने 15 कप्तानों के साथ ऐसे मनाया बर्थडे, देखें Video इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक महिला के गृह ग्राम पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---