---विज्ञापन---

Happy Birthday Babar Azam: एरोन फिंच लेकर आए केक, बाबर आजम ने 15 कप्तानों के साथ ऐसे मनाया बर्थडे, देखें Video

T20 World Cup 2022 Press Conference: पाकिस्तान के सलामी बल्बेबाज और टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 15 अक्टूबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। बाबर आजम के लिए दिन की शुरूआत बेहद ही खास रहीं। दरअसल 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ने एक प्रेस कांफ्रेंस […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Feb 21, 2024 21:59
Share :
T20 World Cup 2022 Babar Azam
T20 World Cup 2022 Babar Azam

T20 World Cup 2022 Press Conference: पाकिस्तान के सलामी बल्बेबाज और टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 15 अक्टूबर को अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। बाबर आजम के लिए दिन की शुरूआत बेहद ही खास रहीं। दरअसल 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी जिसमें सभी टीमों के कप्तानों ने भाग लिया था। इसके खत्म होने के बाद एरोन फिंच केक लेकर आए और सभी ने मिलकर बाबर का जन्मदिन मनाया।

अभी पढ़ें IND-W vs SL-W: श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, भारतीय टीम में हुआ ये महत्वपूर्ण बदलाव

---विज्ञापन---

आईसीसी ने शेयर की तस्वीर लिखा ” हेप्पी बर्थडे बाबर, केक अच्छा लग रहा है’

बाबर आजम के बर्थडे सेलिब्रेशन के फोटोज आईसीसी ने भी शेयर किए हैं। वहीं इसमें साफ देखा जा सकता है कि बाबर आजम के लिए एक विशेष केक लाया गया है जिसपर पिच बनीं हुई है और दो स्टंप भी मौजूद है। वहीं इस केक कटिंग का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें प्रेस कांफ्रेंस के बीच में अचानक एरोन फिंच निकल कर आते हैं और बाबर को केक के साथ सरप्राइज देते हैं।

अभी पढ़ें ICC T20 Men’s WC 2022: 16 टीमें, हर टीम का कप्तान कौन? वायरल हुई सभी 16 कप्तानों की शानदार सेल्फी

---विज्ञापन---

 

https://twitter.com/Crickket__Video/status/1581116156282253313

बाबर ने अपने नाम किए कई रिकॉर्डस

बाबर आजम के करियर की बात करे तो उनका करियर अब तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने टेस्ट में अब तक 42 मैचों 47.3 की औसत से 3122 रन बनाए है। वहीं वनडे करियार की बात करे तो उन्होंने 92 मैचों में 59. (mypatraining.com) 79 की औसत से 4664 रन बने है। वहीं टी20 की बात करे तो 92 मैचों में 43.66 की औसत से 3231 रन बनाए है। इसके साथ ही बाबर टेस्ट रैकिंग में तीसरे नबंर पर है वहीं वनडे में पहले स्थान पर है। इसके अलावा वो टी20 रैकिंग में भी तीसरे नबंर पर है। उनके इस शानदार करियर की वजह से ही फैंस उनकी कई दिग्गज खिलाड़ी से तुलना करते है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

Edited By

rahul solanki

First published on: Oct 15, 2022 11:12 AM
संबंधित खबरें