TrendingT20 World Cup 2024Aaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ में किसानों ने सड़कों पर फेंके टमाटर, बोले- 3-4 रुपए किलो बिक रहा, किराया भी नहीं निकल रहा

Chhattisgarh Farmers Threw Tomatoes on Roads: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में टमाटर का बढ़िया उत्पादन हुआ है। एक समय था जब टमाटर 250 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वहीं अब टमाटर थोक बाजार में इतने कम दाम में मिल रहा है कि किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा है। इससे […]

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Feb 20, 2024 19:53
Share :

Chhattisgarh Farmers Threw Tomatoes on Roads: छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में टमाटर का बढ़िया उत्पादन हुआ है। एक समय था जब टमाटर 250 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वहीं अब टमाटर थोक बाजार में इतने कम दाम में मिल रहा है कि किसानों का लागत मूल्य भी नहीं निकल रहा है। इससे निराश होकर किसान टमाटर फेंक भी दे रहे हैं। इसकी शुरुआत बलरामपुर जिले के रामानुजगंज से हुई है। बीच सड़क पर टमाटर फेंकता देख ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी और लोग झोले एवं गमछे में बटोरने लगे।

टमाटर के दामों लगातार हो रही गिरावट

बता दें कि जुलाई-अगस्त महीने में टमाटर 250 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, वहीं अब यहां के थोक बाजार में टमाटर का दाम तीन रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। यही कारण है कि किसानों ने टमाटर सड़क पर फेंक दिया। पिछले कुछ दिनों से लगातार टमाटर के दाम में गिरावट आ रही थी और गुरुवार को स्थिति ऐसी हो गई कि रामानुजगंज के थोक सब्जी बाजार में टमाटर तीन रुपये किलो बिकने लगा। किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा था तो, किसानों ने निराश होकर यह कदम उठाया।

यह भी पढ़ें- 15 अक्टूबर को जारी होगी पहली लिस्ट; सीएम बघेल बोले- आज की बैठक में तय होंगे, पहले और दूसरे चरण के नाम

किसानों ने जुलाई-अगस्त महीने में दाम बढ़ने के कारण टमाटर का रकबा बढ़ दिया था। इसके अंतर्गत बलरामपुर जिले के ग्राम चंद्रनगर, सारंगपुर, पुरुषोत्तमपुर, मितगई, विजयनगर, गाजर सहित अन्य ग्राम पंचायत में करीब दो हजार एकड़ में टमाटर का उत्पादन हुआ है। टमाटर का दाम इस क्षेत्र में पहली बार इतना कम हुआ है कि किसानों को अपना लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है।

दूसरे जिलों में नहीं है ऐसी स्थिति

वहीं, सरगुजा संभाग के दूसरे जिलों में ऐसी स्थिति नहीं है। टमाटर का उत्पादन अधिक होने के कारण निश्चित रूप से किसानों को उम्मीद के अनुरूप थोक बाजार में दाम नहीं मिल पा रहा है लेकिन फूटकर बाजार में अंबिकापुर शहर में उच्च गुणवत्ता का टमाटर 15 से 20 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, जबकि छोटे आकार के टमाटर 10 रुपये प्रतिकिलो तक बिक रहे हैं।

 

(Diazepam)

First published on: Oct 12, 2023 04:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version