CM Vishnudev Sai Targets Mallikarjun Kharge: इन दिनों देश में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भाजपा को लेकर दिए विवादित बयान पर सियासत काफी गर्म हो गई है। दरअसल, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा को आतंकवाद की पार्टी बताया है। उनके इस बयान पर लगातार पार्टियों की तरफ से रिएक्शन आ रहे हैं। हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक फ्यूज बल्ब है, जो गलत नीतियों और भ्रष्टाचार के कारण उनकी पार्टी सिकुड़ती जा रही है।
Chhattisgarh’s fight against Naxalism yields results! 193 Naxalites eliminated in 9 months.
Double Engine Government committed to peace, stability & prosperity for all.---विज्ञापन---In a recent ‘Idea Exchange’ Programme with The Indian Express newspaper I discussed the state’s efforts to… pic.twitter.com/NAzrbW2a14
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 14, 2024
---विज्ञापन---
मल्लिकार्जुन खड़गे पर भड़के सीएम साय
सीएम विष्णुदेव साय ने मल्लिकार्जुन खड़गे आतंकवाद की पार्टी वाले बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी फ्यूज बल्ब है, एक समय पूरे देश में एकछत्र राज करने वाली पार्टी थी। आजादी के 75 सालों में देश पर अधिकांश समय कांग्रेस ने ही राज किया है। लेकिन अब कांग्रेस ने अपनी गलत नीति और भ्रष्टाचार से जनता का विश्वास खो दिया हैं। इसकी वजह से कांग्रेस आज सिकुड़ती जा रही है।
यह भी पढ़ें: ‘मनखे मनखे एक समान की सोच पर चल रही है छत्तीसगढ़ सरकार’, संत मेला में बोले CM विष्णुदेव साय
महादेव सट्टा एप का मुख्य आरोपी
इसके दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने महादेव सट्टा एप के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि कोई भी भ्रष्टाचार करने वाला नहीं बचेगा। भाजपा शासित सभी राज्यों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। छत्तीसगढ़ में आज सभी घोटालों पर कार्रवाई हो रही है। इसलिए कई लोग जेल में हैं और कई लोग बेल पर हैं। वहीं कई लोग जेल जाने की तैयारी में हैं। महादेव सट्टा एप का मुख्य आरोपी विदेश में था जो अब पकड़ा गया।