Chhattisgarh CM Vishnudev Sai Business Clearance: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के विकास के लिए नए-नए आयामों की तलाश कर रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय का मानना है कि विकास के लिए राज्य में उद्योग का विस्तार होना बहुत जरूरी है। इसी के तहत सीएम विष्णुदेव साय ने मंगलवार को उद्योग विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम साय ने बताया कि सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 के जरिए राज्य में उद्योगों की स्थापना की राह काफी आसान हो जाएगी। साथ ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार के भी अवसर भी मिलेंगे।
प्रदेश में नए उद्योग स्थापित करने और उसके माध्यम से रोजगार के लिए हर संभव प्रयासरत है हमारी सरकार। pic.twitter.com/BLyKT2nFbS
---विज्ञापन---— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 3, 2024
सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल की शुरुआत
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में इंवेस्ट करने वाले और इंडस्ट्री लगाने वाले व्यापरियों को राज्य सरकार की तरफ से पूरा सहयोग दिया जाएगा। इसी के साथ सीएम साय ने कहा कि हमारी सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल की शुरुआत प्रशासनिक दखल को कम करते हुए उद्योग स्थापना को आसान बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह पोर्टल उद्यमियों के लिए अत्यंत आसान और उपयोगी होगा।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: किसानों के विकास का रोडमैप तैयार, केंद्र से मिलेगी पूरी मदद
एक क्लिक पर मिलेगी क्लीयरेंस
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रदेश में संसाधनों के विपुल भंडार है और औद्योगिक विकास के लिए भी कई असीम अवसर मौजूद हैं। उद्योग विभाग के सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 पोर्टल से सभी सुविधाएं एक क्लिक पर मिल जाएगी। उद्योगों की स्थापना की प्रक्रिया आसान होने से निवेश में उनकी रुचि बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार मिलेंगे। अब बिजनेस मैन को जरूरी विभागीय अनुमति-सहमति और क्लीयरेंस के लिए भटकना नहीं पड़ेगा और ना ही अलग-अलग विभागों में आवेदन करने की जरूरत होगी।