TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

ना उम्मीद नूतन की जागी उम्मीद, छत्तीसगढ़ CM साय के निर्देश पर 5 साल की मासूम की आंख का इलाज

CM Vishnudev Sai Jandarshan Program: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनदर्शन कार्यक्रम पर 5 साल की नूतन ठाकुर पहुंची। नूतन ठाकुर ने सीएम साय को एक गुलाब का फूल देकर उनकी सहायता के लिए धन्यवाद कहा।

CM Vishnudev Sai Jandarshan Program: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने संवेदनशीलता प्रदेश की जनता के बीच काफी पसंद किए जाते हैं। प्रदेश की जनता को करीब से जानने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जनदर्शन कार्यक्रम शुरूआत की है। इस कार्यक्रम के तहत सीएम साय हर गुरुवार को मुख्यमंत्री अवास पर प्रदेश के लोगों से मिलते हैं और उनकी परेशानियों को सुन कर उसका समाधान करते हैं। आज के जनदर्शन कार्यक्रम में सीएम साय से मिलने के लिए 5 साल नूतन ठाकुर पहुंची। नूतन ठाकुर ने सीएम साय को गुलाब का फूल देकर इलाज उसकी सहायता करने के लिए धन्यवाद किया है।

खेल-खेल में चोट लगी आंख में चोट 

दरअसल, 5 साल की नूतन ठाकुर की एक आंख में खेल-खेल में चोट लग गई थी, जिससे उसकी आंख का रेटिना खराब हो गया था। 27 जून को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में नूतन के पिता काशी ठाकुर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे और उनसे नूतन की आंख का इलाज करने के लिए सहायता मांगी। इसके बाद सीएम साय ने तुरंत अधिकारियों को निर्देश देते हुए नूतन का बेहतर से बेहतर इलाज करने के लिए कहा। सीएम साय के निर्देश के बाद एक हफ्ते के अंदर 5 साल की नूतन ठाकुर की आंख का इलाज हो गया। यह भी पढ़ें: ‘काम में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी लेट-लतीफी’, डिप्टी CM का नगरीय प्रशासन अधिकारियों को सख्त निर्देश

सीएम साय के निर्देश पर नूतन की आंख इलाज

इलाज के बाद काशी ठाकुर अपने आज अपनी बेटी नूतन के साथ मुख्यमंत्री से मिलने और उनका धन्यवाद करने पहुंचे। इस दौरान सीएम साय ने नूतन को दुलार उसका नाम पूछा और उसे अपना आशीर्वाद दिया। साथ ही सीएम विष्णुदेव साय ने नूतन को अच्छे से पढ़ाई करने के लिए भी कहा है। वहीं नूतन के पिता काशी ठाकुर इलाज के लिए मिली सहायता के लिए सीएम साय को धन्यवाद देते नहीं थक रहे थे। बता दें कि नूतन के पिता दुर्ग के बोरसीभाटा में रहते हैं और माली का काम करते हैं। नूतन के आंख की स्थिति देखकर डॉक्टरों ने बताया की आंख में कोई इंप्लांट नहीं हो सकता, इसलिए नकली आंख लगानी पड़ी।


Topics:

---विज्ञापन---