CM Vishnudev Sai Targets Bhupesh Baghel and Congress: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इन दिनों लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी के प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। सीएम विष्णुदेव साय शनिवार को मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव के साथ राजनांदगांव में चुनावी सभा में शामिल हुए। यहां दोनों राज्यों के सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस को जमकर लताड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल पर सावल उठाते हुए कवर्धा के भुनेश्वर साहू की हत्या के मामला उठाया। उन्होंने कांग्रेस के राज में पिछले सालों में कवर्धा ने क्या-क्या नहीं देखा। इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि बघेल सरकार में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ बन गया था।
कांग्रेस ने पिछले 5 सालों में कवर्धा का माहौल अशांत किया।
---विज्ञापन---ऐसी आततायी कांग्रेस को हमें मिलकर सबक सिखाना है। pic.twitter.com/godid0g1B9
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) April 6, 2024
---विज्ञापन---
सीएम साय का संबोधन
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि प्रदेश की पिछली कांग्रेस सरकार ने राज्य को सिर्फ लूटा है और घोटाले किए हैं। भूपेश बघेल की सरकार में छत्तीसगढ़ अपराधगढ़ और भ्रष्टाचार बन गया था। बघेल सरकार ने अपने 36 वादे में से एक भी वादे को ठीक से पूरा नहीं किया। कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूट-लूट कर कंगाल बना दिया। इन लोगों ने तो नरवा गरवा घुरवा बारी में घोटाला किया और गोबर के सारे पैसे खा गए।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में गरजे MP सीएम मोहन यादव, बोले- कांग्रेस ने किया सिर्फ घोटाला
छत्तीसगढ़ की जनता माफ नहीं करेगी
इसके साथ ही सीएम साय ने महादेव एप स्कैम को लेकर भूपेश बघेल पर निशाना साधा और कहा कि बघेल सरकार ने प्रदेश के युवाओं को जुआ खेलने की लत लगवाई। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर आरोप है कि उन्होंने महादेव एप को लगातार चलाने के लिए 508 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी ली है। इन सब कामों के लिए राजनांदगांव और पूरे छत्तीसगढ़ की जनता कभी भी कांग्रेस और भूपेश बघेल को माफ नहीं करेगी।