Bastar Road Accident: छत्तीसगढ़ के बस्तर में दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है। रविवार की रात नेशनल हाईवे- 30 पर दो ट्रेलरों के बीच आमने सामने जबरदस्त टक्कर हुई, जिससे दोनों वाहनों में आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक वाहन के ड्राइवर की मौत हो गई है। वहीं दूसरे वाहन का ड्राइवर कूदकर अपनी जान बचाई।
क्कर की वजह से एक ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया और तुरंत उसमें आग लग गई। जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद वो SDR की टीम और आग पर काबू पाने के लिए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को लेकर मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस घटना की वजह से नेशनल हाईवे में दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही भानपुरी थाना, बस्तर थाना, यातायात पुलिस जगदलपुर और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत करते हुए बेकाबू आग पर काबू पाया गया।