---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ की सड़कों पर दौड़ेंगी 240 E-Bus, प्रदेश के इन शहरों में मिलेगी सुविधा

240 E-Bus will run on Chhattisgarh Roads: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर भारत सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ को 240 ई-बसें मिलीं है, जिनकी सर्विस जल्द ही शुरू की जाएगी।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Sep 16, 2024 12:30
Share :
240 E-Bus will run on Chhattisgarh Roads

240 E-Bus will run on Chhattisgarh Roads: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय प्रदेश के विकास के लिए लगातार नए-नए अयाम तलाश कर रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश के लोगों को बेहतर सरकारी सुविधाएं देने कोशिश की जा रही है। इसी के तहत राज्य में ई-बसों की सर्विस शुरू की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर भारत सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ को 240 ई-बसें मिलीं है, जिनकी सर्विस जल्द ही शुरू की जाएगी।

---विज्ञापन---

छत्तीसगढ़ को मिली 240 ई-बसें

जानकारी के अनुसार, इन ई-बसों का संचालन राजधानी रायपुर समेत बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में किया जाएगा। प्रदेश के शहरी इलाकों में मंस सार्वजनिक परिवहन के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से पीएम ई-बस सेवा योजना शुरू की गई है। छत्तीसगढ़ सरकार की नगरीय प्रशासन और विकास विभाग तरफ से भेजे गए प्रस्ताव पर भारत सरकार ने मुहर लगाते हुए हुए 240 ई-बसों को मंजूरी दी। इसमें 100 बसें रायपुर के लिए, 50-50 बसें कोरबा और दुर्ग-भिलाई के लिए और 40 बसें कोरबा के लिए शामिल है।

यह भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर सामने आया छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय का रिएक्शन, कही ये बड़ी बात

नागरिकों को मिलेगा सुविधा का लाभ

इस बात की जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने दी है। उन्होंने बताया कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस की इस अभिनव योजना में केंद्र सरकार की तरफ से शहरों को बसों की खरीद और उन्हें चलाने के लिए वित्तीय सहायता देगी। इसका एक बड़ा हिस्सा शहरों में बस डिपो जैसे इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए खर्च किया जाएगा। इससे नागरिकों को आरामदायक आवागमन की सुविधा का लाभ मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Sep 16, 2024 11:47 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें