उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से एक अनोखी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक नई नवेली दुल्हन ने शादी की पहली ही रात बच्ची को जन्म दिया, जिससे पूरे गांव में चर्चा और खुशी का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को कुम्हरिया गांव के रहने वाले रिजवान का निकाह पास के गांव की युवती से पूरे रीति-रिवाज के साथ हुआ. शादी के बाद देर शाम दुल्हन को ससुराल लाया गया. सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन रात करीब 12 बजे के बाद दुल्हन को अचानक तेज पेट दर्द होने लगा. शुरुआत में परिवार वालों को लगा कि शायद थकान या कमजोरी के कारण दर्द हो रहा है, लेकिन जब दर्द बढ़ने लगा तो घर में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में थार के नीचे फंसा कारोबारी, 25 मिनट तक तड़पता रहा, वीडियो वायरल
---विज्ञापन---
गांव में खुशी का माहौल
परिवार वालों ने तुरंत पास में रहने वाली एक महिला डॉक्टर को बुलाया. डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि दुल्हन को प्रसव पीड़ा हो रही है. इसके बाद सुबह होते-होते घर में ही एक स्वस्थ बच्ची का जन्म हो गया. बच्ची के रोने की आवाज सुनते ही घर का माहौल पूरी तरह बदल गया और सभी लोग खुशी से झूम उठे. शादी की पहली ही रात बच्ची के जन्म की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई.
---विज्ञापन---
दूल्हे ने बांटी मिठाई
आसपास के लोग भी दुल्हन और नवजात को देखने घर पहुंचने लगे. गांव की महिलाएं मंगल गीत गाने लगीं और माहौल उत्सव जैसा हो गया. इस खुशी के मौके पर दूल्हा भी बेहद खुश नजर आया. पिता बनने की खुशी में उसने गांव में सभी का मुंह मीठा कराया. परिवार के लोगों ने बताया कि बच्ची और मां दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों में पहले से आपसी सहमति थी और शादी भी रजामंदी से हुई है. इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: पिज्जा शॉप में बैठे थे लड़का-लड़की, कुछ लोग आकर पूछने लगे जाति, कपल ने घबराकर दूसरी मंजिल से लगाई छलांग