Bihar Politics: बिहार की राजधानी ने अपराधियों ने दूसरे व्यापारी को निशाना बनाया है। शुक्रवार शाम पटना में बदमाशों ने व्यापारी विक्रम झा के घर में घुसकर उन्हें गोलियां मारी। इससे विक्रम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक बाद एक हाल ही के दिनों में बिहार में यह तीसरे व्यापारी का मर्डर है। विक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष तेसस्वी यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि अचेत मुख्यमंत्री क्यों है मौन? प्रतिदिन हो रही सैंकड़ों हत्याओं का दोषी कौन? भ्रष्ट भूंजा पार्टी जवाब दें। इसके साथ ही तेजस्वी ने बिहार में अराजक स्थिति का मुख्य कारण DK Tax तबादला उद्योग को बताया। हालांकि उन्होंने इसके मतलब को साफ नहीं किया।
पटना में और व्यवसायी विक्रम झा की गोली मारकर हत्या!
---विज्ञापन---DK Tax तबादला उद्योग प्रदेश की अराजक स्थिति का मुख्य कारण।
अचेत मुख्यमंत्री क्यों है मौन?
प्रतिदिन हो रही सैंकड़ों हत्याओं का दोषी कौन?---विज्ञापन---भ्रष्ट भूंजा पार्टी जवाब दें। #Crime #Bihar
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 12, 2025
10 जनवरी को तेजस्वी ने समझाया था DK टैक्स
इसी साल 10 जनवरी को मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा था कि साल 2018 के बाद बिहार में सबसे बड़े डीजीपी हो मुख्य सचिव किसी की नहीं चल रही है। वहीं रिटायर अधिकारी ही बिहार चलाने का काम कर रहे हैं। आगे तेजस्वी ने कहा कि बिहार में तो अभी DK टैक्स चल रहा है। वसूली, ट्रांसफर और हेरा-फेरी।
क्या है ‘DK टैक्स’
सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरेष यादव ने बताया कि DK टैक्स एक राजनीतिक प्रतीक है, जो बिहार में सत्ता के भीतर चल रहे तबादला उद्योग, भ्रष्टाचार, और माफिया-प्रशासन के गठजोड़ को उजागर करता है। यह कोई वैधानिक कर नहीं, बल्कि अवैध ‘कट-मनी सिस्टम’ है। तेजस्वी के आरोप के अनुसार, बिहार में “DK Boss” यह एक रिटायर्ड अफसर है, जिसका कोई संवैधानिक पद नहीं है, लेकिन सभी बड़े निर्णय उसी के इशारे पर होते हैं। दावा है कि सीएम, मंत्री, विधायक तक DK Boss की मर्जी के बिना कोई फैसला नहीं ले सकते।
क्या है तबादला उद्योग
अमरेष यादव के मुताबिक, बिहार में पुसिल अफसर, प्रशासनिक अफसर, इंजीनियर, प्रधानाचार्य आदि सभी पदों पर पोस्टिंग के लिए रेट तय हैं। इसके अलावा मनचाहे जिले में पोस्टिंग के लिए DK टैक्स के रूप में मोटी रकम चुकानी पड़ती है। पैसे लाओ, पोस्टिंग पाओ का पूरा खेल होता है।
यह भी पढ़ें: ‘दो बार उनके साथ चले गए…’, सीएम नीतीश के बयान से गरमाई सियासत, फिर बोले- ‘अब इधर-उधर नहीं होंगे’