---विज्ञापन---

बिहार

नीतीश-चिराग ने पीठ में छूरा घोंपा…कांग्रेस नेता राजेश कुमार ने तेजस्वी को CM बनाने पर क्या कहा?

वक्फ बिल 2024 को बीती रात लोकसभा में पास कर दिया गया है। बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार का गुस्सा इस पर फूट पड़ा है। उन्हें सीएम नीतीश और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर निशाना साधा है।

Author Edited By : Sakshi Pandey Updated: Apr 3, 2025 11:38
rajesh kumar tejashwi yadav

अमिताभ ओझा, बिहार: बीते दिन वक्फ बिल 2024 पर कई घंटों के हंगामे के बाद देर रात को लोकसभा में इसे हरी झंडी दिखा दी गई। वक्फ बिल पास होने के बाद भी विपक्ष की नाराजगी बरकरार है। इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने वक्फ बिल पर बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर निशाना साधा है।

नीतीश-चिराग पर बोले

मीडिया से बातचीत के दौरान राजेश कुमार ने कहा कि वक्फ बिल अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। यही नहीं, उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी आड़े हाथों लिया है। राजेश कुमार का कहना है कि नीतीश और चिराग खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं। उनसे जरा पूछिए कि अल्पसंख्यकों का वोट लिया और उन्हीं की पीठ में छूरा घोंप दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में जेडीयू को हो सकता है नुकसान! जानें वक्फ बिल के पाॅलिटिकल साइड इफेक्ट

CM चेहरा कौन होगा?

वहीं जब राजेश कुमार से पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा कौन बनेगा? इस पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने सवाल को सत्तापक्ष की तरफ मोड़ दिया। राजेश कुमार ने कहा कि पहले NDA के लोगों से पूछिए कि उनका चेहरा कौन होगा? पहले उनसे जवाब मांगे, उसके बाद हम लोग बताएंगे।

---विज्ञापन---

सीट बंटवारे पर तोड़ी चुप्पी

बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर बात करते हुए राजेश कुमार ने कहा कि हम संगठन का काम कर रहे हैं । सभी विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारा अभी तय नहीं है, लेकिन इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार जरूर बनेगी।

यह भी पढ़ें- पटना: महावीर मंदिर खुलने का समय बदला, रामनवमी पर भक्तों के लिए की गई स्पेशल व्यवस्था

HISTORY

Edited By

Sakshi Pandey

First published on: Apr 03, 2025 11:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें