अमिताभ ओझा, बिहार: बीते दिन वक्फ बिल 2024 पर कई घंटों के हंगामे के बाद देर रात को लोकसभा में इसे हरी झंडी दिखा दी गई। वक्फ बिल पास होने के बाद भी विपक्ष की नाराजगी बरकरार है। इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है। बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने वक्फ बिल पर बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर निशाना साधा है।
नीतीश-चिराग पर बोले
मीडिया से बातचीत के दौरान राजेश कुमार ने कहा कि वक्फ बिल अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। यही नहीं, उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी आड़े हाथों लिया है। राजेश कुमार का कहना है कि नीतीश और चिराग खुद को धर्मनिरपेक्ष कहते हैं। उनसे जरा पूछिए कि अल्पसंख्यकों का वोट लिया और उन्हीं की पीठ में छूरा घोंप दिया।
यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव में जेडीयू को हो सकता है नुकसान! जानें वक्फ बिल के पाॅलिटिकल साइड इफेक्ट
CM चेहरा कौन होगा?
वहीं जब राजेश कुमार से पूछा गया कि आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा कौन बनेगा? इस पर चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने सवाल को सत्तापक्ष की तरफ मोड़ दिया। राजेश कुमार ने कहा कि पहले NDA के लोगों से पूछिए कि उनका चेहरा कौन होगा? पहले उनसे जवाब मांगे, उसके बाद हम लोग बताएंगे।
Bihat congress leader rajesh kumar on waqf bill 2024 targeted Nitish Kumar and Chirag Paswan.
Will Tejashwi Yadav become CM candidate? Watch#WaqfBill #WaqfBillAmendment #WaqfBoard @yadavtejashwi @NitishKumar @iChiragPaswan pic.twitter.com/bm0GBWawTV
— Sakshi (@sakkshiofficial) April 3, 2025
सीट बंटवारे पर तोड़ी चुप्पी
बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर बात करते हुए राजेश कुमार ने कहा कि हम संगठन का काम कर रहे हैं । सभी विपक्षी दल इंडिया गठबंधन के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। सीट बंटवारा अभी तय नहीं है, लेकिन इस बार बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार जरूर बनेगी।
यह भी पढ़ें- पटना: महावीर मंदिर खुलने का समय बदला, रामनवमी पर भक्तों के लिए की गई स्पेशल व्यवस्था