---विज्ञापन---

‘बिहार में सरेआम हो रहीं हत्याएं, नीतीश चुप…’, CM पर भड़के तेजस्वी यादव

Bihar Politics News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने बड़ी बात कही है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Feb 1, 2025 18:40
Share :
Tejashwi Yadav

Bihar Politics: बिहार की सियासत में चर्चाएं चल रही हैं कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार राजनीति में आ सकते हैं। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार होली के बाद फैसला ले सकते हैं कि निशांत की राजनीति में कब एंट्री होगी? इस पर अब अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। हाजीपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी अपना बयान दिया। तेजस्वी ने कहा कि अगर निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है। उनके पिता नीतीश कुमार का स्वास्थ्य अब ठीक नहीं रह रहा तो बेटे को राजनीति में एंट्री करनी चाहिए। इस दौरान तेजस्वी ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव से पहले AAP को लगा तगड़ा झटका, एक साथ 7 विधायकों ने छोड़ी पार्टी

---विज्ञापन---

तेजस्वी ने कहा कि यह अच्छी बात होगी, अगर वे राजनीति ज्वाइन करेंगे। उन्होंने कहा कि जेडीयू को शरद यादव ने बनाया था, अब कुछ दूसरी विचारधारा के लोग इसको हाईजैक करना चाह रहे हैं। अगर निशांत भी पॉलिटिक्स में आते हैं तो बुरी बात नहीं है। सीएम खुद परिवारवाद के खिलाफ बोलते हैं और उनके मंत्रिमंडल में 80 फीसदी लोग परिवारवादी हैं। अब निशांत कुमार को भी पॉलिटिक्स ज्वाइन कर संघर्ष करना चाहिए। तेजस्वी ने कहा कि जब मैं खुद राजनीति में आया था, तब किसी पोस्ट पर नहीं था। हमारी पार्टी बिहार में लगातार जनता के लिए संघर्ष कर रही है।

बिहार सरकार के खिलाफ साधा निशाना

वहीं, तेजस्वी यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि आज गुंडों का मनोबल बढ़ चुका है। सरेआम दलित वर्ग के सांसद पर लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला किया गया है। यह आम बात हो चुकी है। सीएम अचेतावस्था में हैं। उन्हें प्रशासन, न्याय और लोकलाज का कोई बोध नहीं रहा है। बिहार में सरेआम मर्डर हो रहे हैं, गोलियां चल रही हैं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह तय नहीं हो पा रहा? जनता के साथ अन्याय हो रहा है। सरकार लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति कायम रखने में नाकाम साबित हुई है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Budget 2025: 12 लाख तक पर टैक्स नहीं, तो फिर 4-8 लाख पर 5% क्यों? समझें पूरा कैलकुलेशन

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Feb 01, 2025 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें