---विज्ञापन---

अमित शाह के पिछड़ा विरोधी बताए जाने पर भड़के तेजस्वी यादव, पूछे 5 अहम सवाल

Tejashwi Yadav questioned Amit Shah visit in Muzaffarpur : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा तेजस्वी यादव को पिछड़ा विरोधी बताए जाने पर डिप्टी सीएम ने पांच अहम सवाल पूछे हैं। वहीं उन्होंने शाह के बिहार में जंगलराज बताए जाने वाले बयान पर भी निशाना साधा है।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 5, 2023 18:33
Share :

Tejashwi Yadav questioned Amit Shah visit in Muzaffarpur : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर रैली में विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लालू परिवार और बिहार सरकार पर हमला करते हुए राज्य में जंगलराज होने की बात कही, गृहमंत्री के इस बयान पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा, अमित शाह ने अपने बयान में कहीं पर भी प्रदेश में नौकरी बांटे जाने का जिक्र नहीं किया, उन्होंने कहा जहां नौकरियां बंट रही हैं, वहां जंगलराज नहीं बल्कि मंगलराज है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने अमित शाह से पांच अहम सवाल पूछे हैं।

यह भी पढ़ें- बिहार में छिड़ा पोस्टर वार, तेजस्वी यादव को आरजेडी समर्थकों ने बताया ‘फ्यूचर CM’

---विज्ञापन---

…तो पूरे देश में जाति गणना करा लें

तेजस्वी यादव ने गृह मंत्री के द्वारा बिहार की जाति गणना रिपोर्ट पर सवाल उठाए जाने को लेकर कहा कि अगर बिहार के जातीय सर्वे के आंकड़े गलत हैं तो केंद्र सरकार पूरे देश और सभी राज्यों में जातीय गणना कराकर अपने आंकड़े जारी क्यों नहीं करती। उन्होंने यह भी कहा कि BJP शासित राज्यों में भाजपा जातिगत गणना क्यों नहीं कराती।

तेजस्वी के बीजेपी से सवाल 

तेजस्वी यादव ने भाजपा कि केंद्र सरकार में कितने 𝐎𝐁𝐂/𝐒𝐂/𝐒𝐓 कैबिनेट मंत्री हैं और कितने गैर 𝐎𝐁𝐂/𝐒𝐂/𝐒𝐓 हैं, उनकी सूची जारी करे। आगे कहा कि उनकी सरकार में खानापूर्ति के लिए इक्का-दुक्का मंत्री हैं भी तो उन्हें गैर-महत्त्वपूर्ण विभाग क्यों दिया हुआ है। तेजस्वी ने यह भी पूछा कि भाजपा वाले बताएं उनकी सरकार में पिछड़ा और गैर-पिछड़ा मुख्यमंत्री का तुलनात्मक प्रतिशत कितना है। उन्होंने कहा, अगर भाजपा इन सवालों के जवाब देगी तो आपके साथ-साथ हिंदुओं की 𝟖𝟓% पिछड़ा और दलित आबादी की भी आंखे खुल जाएंगी।

HISTORY

Edited By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 05, 2023 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें