Tejashwi Yadav : बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले राजनीतिक दल वोटरों को साधने के लिए अपनी-अपनी रणनीति बना रहे हैं। इस बीच आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने महिलाओं से बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर सत्ता में आए तो मां और बहनों को हर महीने 2500 रुपये देंगे।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने दरभंगा में शनिवार को बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है तो वे ‘माई बहन मान योजना’ शुरू करेंगे। माई बहन मान योजना के तहत वे आर्थिक रूप से कमजोर माताओं और बहनों के खातों में सीधे 2500 रुपये डालेंगे। सरकार बनते ही वे एक महीने के अंदर इस योजना को शुरू कर देंगे।
यह भी पढे़ं : ‘नौकरी और शादी’… हिट रहे तेजस्वी के ये वादे
#WATCH | Darbhanga, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, “If our government is formed in the state, we will start the ‘Maai Behan Maan Yojana’… Under the Maai Behan Maan Yojana, we will give Rs 2500 directly to the accounts of our economically weak mothers and sisters. As… pic.twitter.com/QvU1EIpUXT
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 14, 2024
सत्ता में थे तो सरकारी नौकरियां दीं : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि उन्होंने राज्य में बेरोजगारी दूर करने के लिए एक अभियान चलाया था। उन्होंने साल 2020 में कहा था कि वे 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे। जब वे डिप्टी सीएम के रूप में सत्ता में आए तो उन्होंने 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया। 3.5 लाख सरकारी नौकरियों की प्रक्रिया चल रही थी। हर कोई इसे स्वीकार करता है, चाहे वह विपक्ष हो, भाजपा हो या उनके चाचा, जो कहते थे कि यह असंभव है। वे नौकरियां कैसे वितरित करेंगे।
#WATCH | Darbhanga, Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav says, “We had launched a campaign to remove unemployment. In 2020, I had said that we would give government jobs to 10 lakh youth and when I came to power as deputy Chief Minister, we gave government jobs to 5 lakh people, 3.5… pic.twitter.com/z0J4JzE1my
— ANI (@ANI) December 14, 2024
यह भी पढे़ं : Tejashwi Yadav Birthday: लालू प्रसाद यादव ने बेटे तेजस्वी को जन्मदिन पर दी ये 5 बड़ी सीख
महंगाई-बेरोजगारी से त्रस्त जनता : राजद नेता
उन्होंने आगे कहा कि वे लगातार यात्राओं पर हैं। पार्टी के समर्थकों से फीडबैक मिल रहा है कि जनता गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है। उन्होंने अपनी यात्री में राज्य सरकार की खामियों को उजागर किया। आपको बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। पार्टियों की ओर से वोटरों से तरह-तरह के वादे किए जा रहे हैं।