---विज्ञापन---

बिहार

‘ये कैसा चूहा-बिल्ली का खेल चल रहा’, JDU का तंज- ऐश्वर्या राय मामले में क्यों चुप थे लालू?

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इस बीच लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रसाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इसे लेकर नीतीश कुमार की पार्टी ने तंज कसा है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: May 25, 2025 17:35
Nitish Kumar-Lalu Yadav
जेडीयू ने लालू पर कसा तंज।

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इससे पहले राज्य के बड़े राजनीतिक घराने से एक बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया और परिवार से निकाल दिया। लालू प्रसाद के इस एक्शन पर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने तंज कसा है।

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय को घर से निकाला गया था, तब लालू प्रसाद यादव का संस्कार क्यों नहीं जागा। लालू यादव ऐश्वर्या राय के मामले में चुप क्यों थे, लेकिन आज उनका जमीर जाग गया। एक तरफ लालू ने कहा कि तेज प्रताप को घर से निकाल दिया तो दूसरी तरफ तेजस्वी ने कहा- तेज प्रताप हमारे बड़े भाई हैं, ये कैसा चूहा-बिल्ली का खेल चल रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : तेज प्रताप ने पहले ही दे दिया था अनुष्का यादव का हिंट! इस तरह कही थी दिल की बात, देखें Video

ऐश्वर्या राय के साथ सरेआम अन्याय हुआ : JUD

उन्होंने आगे कहा कि बेटियों का सम्मान करना बिहार की ही नहीं, बल्कि देश की संस्कृति है। ऐश्वर्या राय के साथ जब सरेआम अन्याय हुआ था, उस समय भी लालू यादव पर परिवारवाद का आरोप लगा था, अब भी लग रहा है और आगे भी लगेगा, क्योंकि तेजस्वी यादव कहते हैं कि हमारे बड़े भाई हैं। जिसने इतना बड़ा आपराधिक कृत्य किया हो, जो कह रहा था कि सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया गया तो क्या अब जैक लगाकर इज्जत बचा रहे हैं।

---विज्ञापन---

लालू प्रसाद यादव का फैसला सही : जेडीयू

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का फैसला सही है। अगर लालू ने ही तेज प्रताप को ही परिवार से निकाल दिया है तो फिर क्यों तेजस्वी यादव बड़े भाई कह रहे हैं। आपको बता दें कि अनुष्का यादव के साथ तेज प्रसाद यादव की तस्वीर सामने आने के बाद लालू परिवार में हड़कंप मच गया और उन्होंने बेटे के खिलाफ सख्त एक्शन लिया।

यह भी पढ़ें : तेज प्रताप को पार्टी से निकालने पर क्या बोले तेजस्वी यादव? लालू यादव के एक्शन पर बड़ा बयान

First published on: May 25, 2025 04:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.