TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD को बड़ा झटका, मधुबनी प्रभारी ने दिया इस्तीफा

Bihar Election 2025:Bihar Election 2025: अनिसुर रहमान लंबे समय से आरजेडी से जुड़े हुए हैं. बिहार की क्षेत्रीय राजनीति में युवा नेता के तौर पर उनकी पहचान है. वे आरजेडी के प्रदेश महासचिव के साथ मधुबनी जिले के आरजेडी प्रभारी थे. अब उन्होंने पार्टी के दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है. बता दें इससे पहले वे NSUI के महासचिव भी रह चुके हैं.

किन चुनौतियों में पिछड़ गए तेजस्वी

Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग से पहले RJD को बड़ा झटका लगा है, यहां मधुबनी प्रभारी अनिसुर रहमान ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. चुनाव तारीखों के ऐलान के एक दिन बाद अनिसुर का इस्तीफा कई अटकलें पैदा करता है. क्या अनिसुर टिकट की मांग कर रहे थे, क्या पार्टी ने उन्हें टिकट बंटवारे में दरकिनार कर दिया था?

युवाओं में हैं काफी फेमस, सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव

बता दें बिहार में दो चरण में चुनाव होने हैं, यहां 6 नवंबर को पहले चरण और 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. 14 नवंबर को मतगणना और नतीजे घोषित होंगे. अनिसुर रहमान मधुबनी और उसके आसपास इलाकों में मजबूत पकड़ रखते हैं. युवाओं में वह काफी फेमस हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर वह इलाके के विकास और लोगों की जरूरतों के बारे में पोस्ट करते रहते हैं.

---विज्ञापन---

NSUI में रह चुके हैं रहमान, मधुबनी जिले के महासचिव भी थे

अनिसुर रहमान लंबे समय से आरजेडी से जुड़े हुए थे. बिहार की क्षेत्रीय राजनीति में युवा नेता के तौर पर उनकी पहचान है. वे आरजेडी के प्रदेश महासचिव के साथ मधुबनी जिले के आरजेडी प्रभारी भी थे. अब उन्होंने पार्टी के दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है. बता दें इससे पहले वे NSUI के महासचिव भी रह चुके हैं.

---विज्ञापन---

क्या दरभंगा विधानसभा से टिकट मांग रहे थे रहमान

बताया जा रहा है कि दरभंगा जिले के केवटी विधानसभा क्षेत्र से संभावित प्रत्याशियों के रूप में उनके नाम से चर्चा थी. इनता ही नहीं उन्होंने क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम, भ्रमण और राजनीतिक संवाद भी आयोजित करने शुरू कर थी. राजनीतिक के अलावा क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी उनकी अलग पहचान है. वे द स्पिरिट फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं, जो सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियों पर केंद्रित संगठन है. विभिन्न सामाजिक आयोजनों में सक्रिय रहते हैं, जैसे अंबेडकर परिचर्चा कार्यक्रम, जहां उन्होंने छात्रों को सम्मानित किया और सामाजिक न्याय पर बयान दिए. केवटी और आसपास के क्षेत्रों में सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाते हैं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी उखाड़ ‘फेंकेगा’ नीतीश का ‘किला’?


Topics: